Atal Pension Yojana Big News : पति-पत्नी दोनों को जीवनभर मिलेगी 10 हजार की पेंशन, ऐसे करें आवेदन

Atal Pension Yojana Big News : केंद्र सरकार की प्रमुख सोशल सिक्‍योरिटी स्‍कीम ‘अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) के तहत पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है ! पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सोमवार को यह जानकारी दी ! पीएफआरडीए ( PFRDA ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस योजना ( APY ) ने साल 2022 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ! इस दौरान 1.25 करोड़ नए रजिस्ट्रेशन हुए,

Atal Pension Yojana Big News

Atal Pension Yojana Big News
Atal Pension Yojana Big News

भारत सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) चलाई जाती है ! इस स्‍कीम में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र तक निवेश करना होता है ! इस स्‍कीम के जरिए 60 की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए तक की पेंशन ( Pension ) प्राप्‍त की जा सकती है ! लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि अटल पेंशन स्‍कीम  ( APY ) में पहले कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता था, लेकिन 1 अक्‍टूबर 2022 से इसके नियमों में बदलाव कर दिया गया है.

हर महीने मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन

बता दें कि कम पैसे लगाकर पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है ! अभी अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है ! अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन ( Pension ) मिलेगी ! सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1,239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है.

Atal Pension Yojana देने होंगे 210 रुपये

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे ! अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे ! महीने में 1,000 रुपये पेंशन ( Pension ) पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.

कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा ! ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी ! जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा ! यानी एक ही पेंशन ( Pension ) के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा ! इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है.

अटल पेंशन योजना से डाकघर के नए बचत खाते को कैसे लिंक करें

डाकघर विभाग को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि एक नया डाकघर बचत खाता उसी CIF (कस्टमर इंफॉमेंशन फाइल) के तहत खोला गया है, जिसके साथ APY पॉलिसी प्रीमियम डेबिट जुड़े हुए थे ! एक बार ये जब हो जाता है तो डाकघर विभाग को अपने रिकॉर्ड में पुराने के बजाय नए डाकघर बचत खाता संख्या को ग्राहक के अटल पेंशन योजना’ ( Atal Pension Yojana ) के साथ जोड़ना होगा !

PM Kisan PFMS Bank Status : सिर्फ इन किसानो को मिलेगा 15वी क़िस्त का पैसा, यहाँ से चेक करें

6,000mAh बैटरी के साथ भारत में भूचाल मचाने आया Samsung का धाकड़ 5G फोन, मिल रही तगड़ी छूट

Hero Splendor Plus Xtec ने दुनियाभर में मचाया गर्दा, माइलेज देख खरीदारी को उमड़ी भीड़