Atal Pension Yojana Details : अगर अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में निवेश करना शुरू करें तो 60 साल की उम्र के बाद आप अपने लिए रेगुलर इनकम की जुगाड़ कर सकते हैं ! अटल पेंशन ( Pension ) योजना भारत सरकार की तरफ से चलाई जाती है ! इसका लाभ लेने के लिए 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र पूरा होने से पहले तक आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और योजना में निवेश कर सकते हैं !
Atal Pension Yojana Details
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में सरकार बड़ा बदलाव हो चुका है ! अब सिर्फ नॉन टैक्सपेयर्स ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ! टैक्सपेयर्स अब इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते ! अगर आप खुद को इस स्कीम का पात्र मानते हैं और इस योजना के जरिए बुढ़ापे में कम से कम 5000 रुपए पेंशन ( Pension ) के तौर पर प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां जानिए कि हर महीने आपको कितना निवेश करना होगा.
Atal Pension Yojana Details हर महीने मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन
बता दें कि कम पैसे लगाकर पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) एक अच्छा विकल्प है ! अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी ! मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे ! अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे ! महीने में 1,000 रुपये पेंशन ( Pension ) पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.
अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि अब तक इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ! वहीं साल 2022 में कुल 1.25 करोड़ पंजीकृत हुए हैं ! अगर साल 2021 की बात करें तो केवल 92 लाख लोग इस स्कीम से जुड़े थे ! इस स्कीम के तहत आप 29 बैंकों में अपना अटल पेंशन ( Pension ) का खाता खुलवा सकते हैं !
जानें APY के डिटेल्स
- इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) को केंद्र सरकार ने 9 मई, 2015 को लॉन्च किया था ! इस स्कीम के तहत सरकार देश के गरीब तबके को भी सोशल सिक्योरिटी देना चाहती है.
- इस स्कीम में 18 से 40 साल का कोई भी व्यक्ति (अगर टैक्स नहीं देता है) निवेश कर सकता है.
- इस स्कीम के तहत आप बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) में खाता खुलवा सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत आपको 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की मासिक
- पेंशन 60 साल के बाद मिलती है ! यह पेंशन ( Pension ) निवेश के आधार पर तय की जाती है.
- इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना अनिवार्य है.
- अगर आप 18 वर्ष की आयु में 5,000 रुपये के पेंशन के लिए निवेश करते हैं तो आपको केवल 210 रुपये प्रति माह निवेश करने होंगे !
क्या है Atal Pension Yojana Update
मोदी सरकार ने अटल पेंशन ( Pension ) 2015 में शुरू की थी ! 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं ! हालांकि, एक अक्टूबर, 2022 के बाद एपीवाई ( APY ) में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं, जो इनकम टैक्स नहीं देते हैं ! योजना के तहत एक सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है ! सब्सक्राइबर की मृत्यु पर यहीअटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) पेंशन राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है !
PM Awas Yojana Village List : पीएम आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी, यहाँ से लिस्ट में नाम देखें
Post Office स्कीम में पैसा डबल 10 हजार के निवेश पर मिलेगा ₹4.4 लाख; जानें डिटेल