PM Atal Pension Yojana Update 2023 : APY धारको की लगी लाटरी , हर महीने मिलेंगे धारको को 5000 रुपये

PM Atal Pension Yojana Update 2023 :  अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Yojana ) असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए काफी फायदेमंद सामाजिक सुरक्षा स्कीम है ! इस अटल पेंशन योजना में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद खर्च करने के लिए नियमित आय मलती है ! केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को 2015 में शुरू किया था ! इस से पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए अटल पेंशन योजना ( APY Pension Yojana ) जैसी कोई योजना नहीं थी !

PM Atal Pension Yojana Update 2023 

Atal Pension Yojana Update 2023
Atal Pension Yojana Update 2023

अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Yojana ) में  निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर महीने पेंशन पाने के हकदार हो सकते है ! इस अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है की आपकी असामयिक मृत्यु हों जाती है! तो आपके परिवार का फायदा जारी रखने का प्रावधान है ! इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) में निवेश करने! वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु हिने की स्थति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है ! रिटायर होने के बाद जीवन भर पेंशन पाने के लिए आपको पेंशन स्कीम में कुछ सालो तक ही निवेश करना होता है !

किसके लिए है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में कोई भी भारतीय निवेश शुरू  कर सकता है ! अटल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए बैंक में आपका खाता ह्प्मा अनिवार्य है ! इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) में जुड़ने के लिए आधार कार्ड का जुड़ा होना भी जरुरी है ! अटल पेंशन योजना का लाभ उन्ही लोगो को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब से बहार है !

APY Pension Scheme में उम्र की सीमा क्या है

अटल पेंशन योजना में लोगो को 6 भागो  में बांटा गया है ! इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) का लाभ उठाने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष की उम्र होना चाहिए ! इस अटल योजना के तहत आपको पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा ! अटल स्कीम में पेंशन की रकम आपके द्वारा निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करती है ! अटल पेंशन योजना ( PM Atal Pension Yojana ) क्के तहत कम से कम 1000 और अधिकतम 5000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है ! 60 साल की उम्र के बाद आपको मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा !

PMAY : केंद्र सरकार लाखों लोगों को मुफ्त में दे रही पीएम आवास योजना का लाभ, फटाफट ऐसे करें आवेदन