Ayushman Card List 2023 : केंद्र सरकार देश के गरीब और मिडिल क्लास वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कार्ड योजना है जिसके जरिए देशभर के करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त हेल्थ सुविधाएं मिलती है. इस आयुष्मान कार्ड लिस्ट ( Ayushman Card List ) के जरिए लाभार्थी किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं.
Ayushman Card List 2023
केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का लाभ लेने के लिए अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन किया था तो वर्तमान समय में आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2023 जारी कर दी गई है जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं एवं इस आयुष्मान कार्ड लिस्ट ( Ayushman Card List ) का लाभ उठा सकते हैं तो लिस्ट चेक करने की पूर्ण प्रक्रिया एवं लिस्ट चेक करने हेतु निर्धारित किए गए आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक दर्ज की गई है तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ।
Ayushman Card List 2023
भारतीय केंद्र सरकार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड योजना का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था जिसके तहत वर्तमान समय में इस योजना का लाभ 50 करोड़ से भी अधिक व्यक्ति ले रहे हैं इस योजना के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले कार्ड के द्वारा सरकारी अस्पतालों में आप का इलाज निशुल्क किया जाता है अत्याधिक बीमारी वाले व्यक्तियों को निशुल्क खाने पीने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है ।
तीन महीने में जुड़े एक करोड़ लोग
मनसुख मंडाविया ने संसद में कहा कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बन चुकी है. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के जरिए देश में 4.5 करोड़ लोगों को एक रुपया खर्च किए बिना इस स्कीम से लाभ मिल चुका है. सितंबर के महीने में इस स्कीम के लाभार्थियों के संख्या 3.8 करोड़ थी. पिछले तीन महीने में इस स्कीम से लगभग एक करोड़ लोग जुड़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में इंटीग्रेटिव मेडिसिन के लिए अलग डिविजन बनाने की तरफ काम कर रहे हैं.
आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2023 की जांच कैसे करें
- आयुष्मान कार्ड लिस्ट की जांच करने हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- इसके पश्चात आगे बढ़ते हुए आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2023 के विकल्प का चयन करें ।
- चयन करने के पश्चात मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें ।
- इसके पश्चात दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जरनेट किया जाएगा उसे दर्ज करें ।
- इसके पश्चात बढ़ते हुए दस्तावेजों से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी दर्ज करें ।
- इसके पश्चात स्वयं की राज्य, जिले ग्राम पंचायत आदि सिलेक्ट करें ।
- अंत में सम्मिट के बटन पर क्लिक करें इसके पश्चात आपकी होम स्क्रीन पर सूची प्रदर्शित होने लगेगी ।
Ayushman Bharat Yojana में आवेदन करे
आयुष्मान कार्ड लिस्ट ( Ayushman Card List ) के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. अगर कोई खुद से इस स्कीम में के लिए आवेदन कर रहा है. अगर कोई खुद से इस स्कीम में के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसका नाम SECC – 2011 में होना चाहिए. SECC का मतलब सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना है. अगर आप इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले mera.pmjay.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा.
यहाँ भी जानें : LIC Kanyadan Yojana : रोजाना 75 रुपये बचाएं और बेटी की शादी के लिए 14.5 लाख पाएं, डिटेल्स चेक करें