Employees DA Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर DA-वेतन में बढ़ोतरी खाते में आएंगे इतने पैसे

Employees DA Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है ! उनकी सैलरी और महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी की गई है ! इसके लिए उन्हें 9 अगस्त से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ दिया जाएगा ! साथ ही उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा ! दरअसल इन्हें वर्तमान बेसिक के साथ डीए ( DA Hike ) जोड़कर वेतन का भुगतान किया जाना है !

Employees DA Hike

Employees DA Hike
Employees DA Hike

केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर का पैसा मिला है उनके लिए यह खबर बेहद काम की है ! जिन भी केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के तहत वेतन मिलता है वह लोग टैक्स में छूट का फायदा ले सकते हैं ! इन केंद्रीय कर्मचारियों को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने से पहले कई बातों को जानना बेहद जरूरी है ! आज इसलिए के माध्यम से बताया जा रहा है कि डीए ( DA Hike ) एरियर के पैसे पर कैसे आप टैक्स बचा सकते हैं !

कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का फायदा मिलेगा

कोल इंडिया अपनी विभिन्न सहायक कंपनियों में काम कर रही है ! आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेका श्रमिकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा ! दरअसल, उनकी सैलरी में 389 रुपये की महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी का फैसला किया गया है ! ऐसे में संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम 1176 रुपये और अधिकतम 1266 रुपये प्रतिदिन बेसिक मिलेगा ! इन्हें बेसिक में वीडीए जोड़कर वेतन भुगतान किया जाएगा ! इसके बाद उन्हें प्रतिदिन न्यूनतम 1431 रुपये और अधिकतम 1550 रुपये का लाभ मिलेगा.

उनके बढ़े हुए वेतन का भुगतान 9 अगस्त से होगा

कर्मचारियों को 9 अगस्त से बढ़ा हुआ वेतन दिया जाना है ! कोलकाता स्थित कोलइंडिया मुख्यालय में वेतन समझौता के तहत गठित संयुक्त समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है ! कोल इंडिया की बैठक की अध्यक्षता डीपी विनय रंजन ने की ! इस दौरान ठेका मजदूरों की वेतन वृद्धि पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है ! वहीं, इसका लाभ बीसीसीएल, ईसीएल और सीसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत 90 हजार से अधिक ठेका मजदूरों को मिलेगा.

Employees DA Hike इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

वर्तमान में, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) को छोड़कर, अकुशल अनुबंध श्रमिकों को प्रति दिन 787 रुपये, अर्ध-कुशल को प्रति दिन 817 रुपये, कुशल को प्रति दिन 847 रुपये और उच्च-कुशल अनुबंध श्रमिकों को प्रति दिन 870 रुपये का मूल वेतन दिया जाता है ! वीडीए से अकुशल को 1042 रुपये, अर्ध कुशल को 1082 रुपये, कुशल को 1122 रुपये तथा उच्च कुशल संविदा कर्मियों को 1162 रुपये प्रतिदिन मजदूरी का लाभ दिया जाता है ! वहीं, वेतन वृद्धि का लाभ बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, एनसीएल सीएमपीडीआई, एनईसी समेत कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा.

7th Pay Commission साल में दो बार बढ़ता है मंहगाई भत्ता

केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है ! जिसके तहत इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एरियर ( DA Arrear ) का पैसा मिलता है ! सरकार जनवरी और जुलाई महीने में दिए एरियर के आंकड़ों में बदलाव करती है ! इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा कर सकती है तो सरकारी कर्मचारी इन एरियर की राशि पर टैक्स छूट के लिए क्लेम कर सकते हैं ! महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है !

Old Pension latest News : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लेकर एक जरूरी अपडेट सरकार ने किया बड़ा ऐलान

EPS Pension Increase : EPS पेंशन एक ही झटके में बढ़ गई 333 प्रतिशत, देखें EPFO नें क्या दिया आदेश

PM Kisan Registration : पीएम किसान की 15वीं किस्त के लिए आवेदन शुरू जानिए कब करें