Good News Pensioners : साढ़े चार लाख सेवानिवृत्त ( Pensioners ) कर्मियों को दूसरी बार महंगाई राहत मिलेगी ! जल्द ही इसके लिए आदेश भेज दिए जाएंगे ! आदेश से उन्हें महंगाई राहत में 5 फीसदी की बढ़ोतरी मिल सकती है ! इसके बाद महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) राहत की दर 38 फीसदी हो जाएगी।
Good News Pensioners
सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है ! वास्तव में, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 4% बढ़ गया ! साथ ही इसके लिए आदेश भी दिये गये ! आदेश के मुताबिक, उन्हें जुलाई का वेतन एक साथ अगस्त महीने में मिलेगा और पिछला एरियर का भुगतान तीन समान किस्तों में भुगतान दिया जाएगा ! वहीं, रिटायर लोगों को भी काफी मदद मिलेगी.
4.5 लाख पेंशनर्स को उनके DR में 5% वृद्धि के लिए खुला रास्ता
मध्य प्रदेश रांची के 4.5 लाख पेंशनभोगियों ( Pensioners ) को उनके DR में 5% तक की बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है ! छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पेंशनर्स को उनके महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 5% की बढ़ोतरी करी है ! इसके साथ ही रिटायर लोगों का डीए 38 फीसदी हो गया है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने जनवरी 2023 में वेतनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाने का फैसला किया था ! हालाँकि, अभी तक आदेश नहीं भेजा गया है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार इस पर सहमत नहीं है ! अक्टूबर 2022 से पहले पेंशनभोगियों ( Pensioners ) को 33% की दर से बढ़ती कीमतों पर मदद दी जाती थी ! अब जब छत्तीसगढ़ सरकार ने डीए में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं तो मध्य प्रदेश में भी पेंशनर्स को 9 महीने बाद ज्यादा पैसा मिलेगा।
अक्टूबर 2022 से पेंशनर्स को 33% की दर से DR मिल सकेगा
Good News For Pensioners: एक ओर, मध्य प्रदेश के पेंशनर्स ( Pensioners ) को अक्टूबर 2022 से हर महीने 33% अधिक पैसा मिलेगा ! वहीं, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) दो बार बढ़ाया गया है ! उन्हें फिलहाल 42 फीसदी महंगाई अनुदान मिल रहा है.
8,000 तक वेतन वृद्धि
अब जब छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त लोगों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 5% की बढ़ोतरी की है, और इसकी जानकारी मध्य प्रदेश सरकार को दी गई है ! वह जल्द ही अपने ऑर्डर जारी कर देगी।‘ दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए महंगाई राहत 5% बढ़ जाएगी ! इसकी वजह से उनका वेतन 8,000 रुपए तक बढ़ जाएगा.
बिना अनुमति के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं
इसी वजह से जनवरी में शिवराज सरकार ने पेंशनर्स ( Pensioners ) का महंगाई भत्ता बढ़ाकर कर्मचारियों के बराबर करने का फैसला किया और छत्तीसगढ़ सरकार से इस पर सहमति जताने को कहा गया ! हालाँकि 3 अनुस्मारक भेजे गए, फिर भी सहमति बनना संभव नहीं था और सहमति के बिना महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) नहीं बढ़ाई जा सकती थी ! इस वजह से मामला अटका हुआ था !
PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंचे 2000 रुपये, तो आज ही करें यह काम
EPFO Balance Check 2023 : इन चार तरीकों से घर बैठे चेक करें अपना EPFO बैलेंस, तुरंत मिलेगी जानकारी
LPG Gas Cylinder Price Today : फिर से बढ़ गए गैस सिलेंडर के रेट, देखें नई कीमत