Kisan Credit Card : अब सिर्फ तीन दस्तावेज दीजिए, एक पेज का फार्म भरिए और मिल जाएगा 3 लाख रुपये का लोन

KCC Yojana 2022 – खेती-किसानी Kisam को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने बहुत आसान कर दिया है, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना ! इस ( PM Kisan Credit Card Scheme 2022 ) पोस्ट की सहायता से जानिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे, कौन इसे (PM KCC Scheme 2022) बनवाने के लिए पात्र और कितना लगेगा ब्याज योजना (PM Kisan Credit Card Yojana 2022) से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में पढ़िए !

KCC Yojana 2022

KCC: अब सिर्फ तीन दस्तावेज दीजिए, एक पेज का फार्म भरिए और मिल जाएगा 3 लाख रुपये का लोन

कैसे बनता है, किसान क्रेडिट कार्ड –

PM Kisan Credit Card Scheme 2022 – मोदी सरकार ने अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बहुत आसान कर दिया है. ताकि किसानों को सस्ते रेट पर खेती-किसानी के लिए पैसा मिल सके ! वो साहूकारों के चंगुल में न फसें ! अब अगर आप पीएम किसान स्कीम (Kisan Credit Card Scheme 2022) का फायदा ले रहे हैं, तो इसे बनवाना और भी आसान है ! क्योंकि सरकार ने पहले ही आधार (Aadhaar) बैंक अकाउंट नंबर और लैंड रिकॉर्ड को वेरिफाई किया हुआ है !

अब आपको केसीसी (KCC Offline) लेने के लिए सिर्फ तीन दस्तावेज देने होंगे और महज एक पेज का ही फार्म भरना होगा ! आवेदन पत्र पूरा है, तो उसे स्वीकार करने के सिर्फ दो सप्ताह के भीतर संबंधित बैंक को आपका किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनाकर देना होगा ! ऐसा न होने पर आवेदक किसान (Farmer) बैंक अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर सकता है.

PM KCC Scheme Apply –

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2022 – आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों के रूप में आपको सिर्फ पहचान पत्र, अड्रेस प्रूफ और खेती (Agriculture) होने का रिकॉर्ड ही देना होगा ! इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी ! एक कागज पर यह बयान करना होगा, कि आपका किसी और बैंक में कोई लोन बाकी नहीं है !

सरकार ने बैंक अधिकारियों को गांवों में कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड (PM KCC Scheme 2022) बनवाने के आदेश दिए हैं ! अगर आपके गांव में कैंप नहीं लगा तो फटाफट पीएम किसान योजना (Kisan Credit Card Scheme 2022) की वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर से केसीसी का फार्म निकालिए ! उसे भरिए और तीन जरूरी दस्तावेज लगाकर बैंक को दे दीजिए !

केसीसी (PM KCC Scheme 2022) के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • आईडी प्रूफ के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट में से किसी एक की कॉपी देनी होगी !
  • अड्रेस प्रूफ के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड में से कोई एक देना होगा !
  • आप किसान (Farmer) हैं, इसे साबित करने के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड देना होगा ! यह सर्टिफाइड होना चाहिए !
  • इसके अलावा विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र लगेगा !
  • किसी और बैंक में कर्जदार न होने का शपथ पत्र देना होगा !

कौन ले सकता है केसीसी, कहां होगा आवेदन –

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 – केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि खेती-किसानी, (Farmers Advisory) पशुपालन (Animal Husbandry) और मछलीपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति केसीसी (PM KCC Scheme 2022 ) का फायदा ले सकता है !

सामूहिक खेती, पट्टेदार, बटाईदार और स्वयं सहायता समूह भी लाभ ले सकते हैं ! खेती-किसानी (Farmer) के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे ! जबकि मछलीपालन और पशुपालन के लिए 2 लाख रुपये ! सभी सरकारी, निजी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Kisan Credit Card Scheme 2022) इसे बना सकते हैं !

1.60 रुपये के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं

PM KCC Scheme 2022 – केसीसी (Kisan Credit Card) के जरिए अगर आप 3 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो जमीन की गारंटी देनी होगी ! लेकिन अगर सिर्फ 1.60 रुपये का लोन लेते हैं, तो इतनी रकम पर गारंटी की कोई जरूरत नहीं होगी ! तीन लाख रुपये के कृषि कर्ज (Agriculture Loan) की ब्याज दर 9 परसेंट है ! सरकार इसमें 2 फीसदी छूट देती है !

अगर आप समय से पैसा लौटा रहे हैं तो 3 प्रतिशत की और छूट मिलती है ! कुल मिलाकर समय पर पैसा लौटाने वालों को सिर्फ 4 परसेंट ब्याज देना होता है ! सरकार चाहती है, कि पीएम किसान स्कीम (Kisan Credit Card Scheme 2022) के जितने भी लाभार्थी हैं, उन सभी को किसान क्रेडिट कार्ड (PM Kisan Credit Card Yojana 2022) का फायदा मिले !

यह भी जानिए

PM Kisan 2022 : 12वीं किस्त में एक साथ मिलेंगे 4000 रुपये, अभी कर दीजिए आवेदन कैसे करें, जानिए

Kharif Crops Sowing : मराठवाड़ा में किसानों पर दोहरी मार, कृषि विभाग की सलाह न मानना पड़ा भारी