Kisan Credit Card Big Update : केंद्र सरकार की तरफ से किसानों ( Farmer ) को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त करने के मकसद से कई तरह की स्कीम चलाई जाती हैं ! ऐसी ही एक स्कीम है किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ), जिसके बहुत से फायदे किसानों को मिलते हैं ! ये योजना किसानों को खेती-बाड़ी, मत्स्य पालन और पशुपालन के लिए उनकी लोन ( Loan ) जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें उन्हें शॉर्ट टर्म लोन और उपकरण खरीदने और दूसरे खर्चों को कवर करने के लिए एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है !
Kisan Credit Card Big Update
KCC योजना के प्रमुख लाभों में से एक ये है कि किसानों ( Farmer ) को बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले सामान्य लोन की उच्च ब्याज दरों से छूट दी जाती है ! किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) के लिए ब्याज दर 2% से कम और औसत 4% से शुरू होती है, जिससे किसानों के लिए अपना लोन ( Loan ) चुकाना ज्यादा किफायती हो जाता है ! चुकौती अवधि भी लचीली होती है, जो उस फसल की कटाई अवधि पर निर्भर करती है, जिसके लिए लोन दिया गया था !
जानें कितनी ब्याज दर पर मिलेगा लोन
सरकार की इस किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) के जरिए किसान अधिकतम 7 फीसदी की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं ! इसके अलावा, जो किसान ( Farmer ) समय पर ब्याज लौटा देंगे सरकार उन्हें ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट देगी ! इस प्रकार योजना के तहत लिए गए लोन ( Loan ) पर 4 फीसदी का ब्याज देना होता है !
कौन उठा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
इस किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) योजना का लाभ 18 से 75 साल के किसान उठा सकते हैं ! इस योजना के तहत किसानों ( Farmer ) को कई तरह के कृषि संबंधी कामों के लिए बैंक द्वारा लोन मिलता है !
Kisan Credit Card : आवेदन का तरीका
किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) योजना का फायदा प्राप्त करेने के लिए आवेदक किसान को पीएम किसान पोर्टल से केसीसी फॉर्म डाउनलोड करना होगा ! आवेदक को फॉर्म में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के अलावा खेती से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे ! इस फॉर्म को भरने के बाद उसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) या किसी नजदीकी बैंक की ब्रांच में जमा करना होगा ! वहां आपको लोन ( Loan ) मिल जाएगा !
Kisan Credit Card Big Update : कृषि के लिए केसीसी
आज कृषि-बागवानी से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) स्कीम के तहत 7 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है ! वहीं बिना गांरटी के 1.60 लाख का भी लोन ( Loan ) मिलता है, जिसकी राशि को क्रेडिट कार्ड के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं ! वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 3 से 5 साल के लिए होती है, लेकिव समय से लोन चुकाने वाले किसानों ( Farmer ) को ब्याज दर पर 4 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती है.
EPFO Breaking News : कर्मचारियों को अब हर महीने खाता में पहुंचेंगे 21,000 पेंशन, जानें कैसे
PPF Account : PPF में हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, मैच्योरिटी पर पाएं 42 लाख रुपये, जानें डिटेल
SBI RD Account : बड़ी खबर हर महीने जमा करें 5,000 रुपये, पाएं पूरे 3,57,658 लाख रुपये, जानिए डिटेल
LIC Jeevan Labh Policy : LIC की ये स्कीम, 7 हजार रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख