अगस्त के पहले दिन खुशखबरी, करीब 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price August : मंगलवार 1 अगस्त को एक तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत कम कर दी ! आज कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत करीब 100 रुपये कम की गई है ! तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में 99.75 रुपये की कटौती की है ! जानिए कमर्शियल एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर के अन्य शहरों में क्या भाव है !

LPG Cylinder Price August

LPG Cylinder Price August
LPG Cylinder Price August

अगस्‍त महीने का पहला द‍िन है और तेल कंपन‍ियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के दाम में बड़ी कटौती की है! स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट जुलाई में कीमत में आई बढ़ोतरी के बाद देखी जा रही है! ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने 1 अगस्‍त की सुबह कमर्श‍ियल स‍िलेंडर ( LPG Gas Cylinder Price ) की कीमत में 100 रुपये की कमी की है! 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस स‍िलेंडर के ल‍िए अब 1680 रुपये देने होंगे! पहले इसके ल‍िए 1780 रुपये का भुगतान करना होता था! हालांक‍ि घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया!

नई दर को 1 अगस्‍त से लागू कर द‍िया गया

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की नई दर को 1 अगस्‍त से लागू कर द‍िया गया है! घरेलू LPG स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया है! इसके ल‍िए राजधानी द‍िल्‍ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे! कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1780 रुपये से घटकर 1680 रुपये का रह गया है! कोलकाता में पहले के 1895.50 रुपये के मुकाबले अब 1802.50 रुपये चुकाने होंगे! इसी तरह मुंबई में पहले यह 1733.50 रुपये का म‍िलता था, जो क‍ि अब 1640!50 रुपये का म‍िलेगा ! चेन्‍नई में कीमत 1945.00 रुपये से घटकर 1852.50 रुपये रह गई है!

LPG Cylinder Price August : स‍िलेंडर की कीमत में 27 द‍िन बाद कटौती

तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में 27 द‍िन बाद कटौती की है! इससे पहले कंपन‍ियों की तरफ से 4 जुलाई को 7 रुपये स‍िलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी! जुलाई से पहले मार्च, अप्रैल, मई और जून में स‍िलेंडर के दाम नीचे आए थे! 1 मार्च 2023 को स‍िलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये थी! उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई में यह 1856/50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई ! लेक‍िन इसके बाद जुलाई में 7 रुपये की तेजी आई और स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1780 रुपये का हो गया !

Liquefied Petroleum Gas : 1 अगस्‍त के अनुसार मेट्रो स‍िटी में गैस स‍िलेंडर का रेट

द‍िल्‍ली—-1680 रुपये
कोलकाता—-1802!50 रुपये
मुंबई—-1640!50 रुपये
चेन्‍नई—-1852!50 रुपये

अन्य शहरों में क्या है सिलेंडर का भाव

वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की कीमत 1802.50 रुपये है, मुंबई में यह 1640.50 रुपये, चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये है ! यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कमर्शियल सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) का वजन 15 किलो से साढ़े 16 किलोग्राम तक होता है !

सेविंग अकाउंट पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

कर्मचारी की बल्ले बल्ले 4% डीए बढ़ना है तय, आज हो जाएगा फाइनल, सरकार जल्द करेगी ऐलान

Recurring Deposit कराने पर आपको किस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

PMKSN 2,000 रुपये की किस्त से वंचित किसानों की भी लगी लॉटरी, सरकार ने दिया ताजा अपडेट