NPS Latest News : बुढ़ापे के लिए पेंशन ( Pension ) योजनाओं में निवेश एक अच्छा तरीका माना जाता है. नौकरी से रिटायर्ड होने पर भी आपको एक नियमित आय मिलती रहती है. पेंशन आपके पास पैसों की कमी होने नहीं देता है. सरकार की ओर से कई पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी में से एक नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) है. इस स्कीम के तहत कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है.
NPS Latest News
रिटायरमेंट के बाद इसके तहत एकमुश्त राशि मिलने के साथ ही हर महीने पेंशन ( Pension ) का लाभ भी मिलता है. एनपीएस की वेबसाइट के माध्यम से आप इसमें निवेश कर सकते हैं और यहां आसानी से रिटर्न और लाभ को समझा जा सकता है. यहां नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) कैलकुलेटर भी उपलब्ध है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप आवश्यकता अनुसार निवेश पर लाभ का समझ सकते हैं.
NPS Latest News
नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत बेहद कम अमाउंट निवेश करके ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है. यहां बताया गया है कि कैसे आप 100 रुपये हर दिन की बचत से 57 हजार रुपये मंथली पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. आइए समझते हैं कैलकुलेशन
25 की उम्र में 1500 हर महीने निवेश पर पेंशन
अगर आप 25 की आयु में ही 1500 रुपये यानी 50 रुपये प्रति दिन नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में निवेश शुरू कर देते हैं तो 60 की आयु तक कुल कॉपर्स 57,42,416 रुपये बनेगा. हालांकि इसके लिए सालाना ब्याज 10 फीसदी होना चाहिए. आप 75 की आयु तक भी निवेश कर सकते हैं. पेंशन ( Pension ) योजना से बाहर निकलने के समय, निवेशकों के पास 100 फीसदी तक की राशि के साथ वार्षिकी योजना खरीदने का विकल्प होता है.
National Pension System
अगर इस कॉपर के साथ 100 फीसदी एन्युटी खरीदी जाती है तो कस्टमर 28,712 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ ले सकता है. अगर एन्युटी सिर्फ 40 फीसदी ही खरीदी जाती है तो मंथली पेंशन 11,485 रुपये होगा और आपको एकमुश्त अमाउंट 34 लाख रुपये मिलेंगे, जिसे आप विड्रॉल कर सकते हैं.
NPS100 रुपये प्रति दिन पर कितना मिलेगा पेंशन
अगर हर महीने 3000 रुपये यानी 100 रुपये हर दिन के हिसाब से 25 की आयु से ही निवेश शुरू करते हैं तो नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) कैलकुलेटर के मुताबिक, 60 के बाद 1,14,84,831 रुपये जमा हो जाएंगे. इस अमाउंट के साथ 100 फीसदी एन्युटी खरीदी जाती है तो कुल मंथली पेंशन 57,412 रुपये मिलेंगे और अगर सिर्फ 40 फीसदी ही एन्युटी खरीदी जाती है तो 22,970 रुपये ही मंथली पेंशन ( Pension ) दिए जाएंगे, लेकिन रिटायमेंट के बाद एकमुश्त राशि 68 लाख रुपये मिलेगा.
PPF Latest Update : हर महीने जमा करें 12,000 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये