NPS Scheme Update 2023 : भारत सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे न्यू मार्केट लिंक्ड नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) में बदलावों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये बदलाव कर्मचारियों को उनकी लास्ट सैलरी की 40% से 45% न्यूनतम पेंशन मिलना सुनिश्चित करेंगे। नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) रॉयटर्स की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि सरकार पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की तरफ नहीं लौटेगी।
NPS Scheme Update 2023
सरकार की इस नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) का लाभ उठा सकते हैं ! इस स्कीम में 60 साल की आयु में पेंशन ( Pension ) का लाभ मिलता है ! दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) है ! जो भी लोग प्राइवेट जॉब कर रहे हैं वह एनपीएस स्कीम (NPS Scheme) में निवेश कर सकते हैं और अपने बुढ़ापे में 50 हजार रुपये महीने की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं !
NPS Scheme क्या है
अगर आप नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) की बात करें तो ये पेंशन स्कीम लंबे समय की निवेश पॉलिसी है ! एनपीएस स्कीम में रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है ! ये केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली शानदार पेंशन पॉलिसी है ! एनपीएस ( NPS ) में निवेश करने के बाद रिटायरमेंट के समय एक मोटा फंड मिलता है ! इसके साथ में प्रत्येक माह पेंशन ( Pension ) का लाभ मिलता है ! इस स्कीम में आप अपना और अपने पार्टनर के नाम से खाता ओपन करा सकते हैं ! एनपीएसनेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System )स्कीम में 60 साल की आयु के बाद एक साथ पैसा और पेंशन दोनों का लाभ मिलता है !
NPS में कितना कर सकते हैं निवेश
नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में सालाना और मासिक आधार पर निवेश कर सकते हैं ! अगर आप इस नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) का खाता ओपन कराते है तो 1000 रुपये हर महीने देकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं ! इसको 70 साल की आयु तक चला सकते हैं ! स्कीम में 60 साल के बाद 60 फीसदी का पैसा निकाल सकते हैं !
NPS Scheme Update 2023 निवेश पर मिलती है टैक्स छूट
नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में निवेश करके सालाना 50 हजार रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं ! आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के अलावा 80सीडी के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) में की गई सेविंग का लाभ उठा सकते हैं !
5,000 रुपये के निवेश पर मिलेगी इतनी पेंशन
अगर आपकी आयु 30 साल है तो आप नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) खाते में हर महीने 5 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं और 30 साल तक निवेश कर सकते हैं ! अगर आपको इस पर तकरीबन 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की आयु में आपके एनपीएस ( NPS ) खाते में करीब 1.12 करोड़ रुपये होंगे ! नियमों के तहत आपको 45 लाख रुपये मिलेंगे ! इसके साथ में 54 हजार रुपये की पेंशन ( Pension ) का लाभ प्राप्त होगा ! नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) वहीं रिटायरमेंट के समय इसमें 60 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं !
Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी को बना है करोड़पति तो योजना में आज ही खुलवाए खाता, जानें प्रोसेस
Realme के इस फोन के सामने घबराया Samsung डिजाइन देखकर कहेंगे- उफ्फ कितना सुन्दर है
Hero Super Splendor Baike : खरीदें 125cc की Hero Super Splendor कीमत इतनी काम की खोल देंगी आंखें