Old Pension Scheme Update : कर्मचारियों हो गई चांदी चांदी पुरानी पेंशन को मिली मंजूरीजल्द मिलेगा लाभ

Old Pension Scheme Update : कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) का लाभ लेने की प्रक्रिया से संबंधित दिशा- निर्देशों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।इस फैसले के बाद झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन (JHAROTEF) ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया।सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मियों को पूरे मान- सम्मान के साथ बेहतर माहौल में काम करने का मौका मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Old Pension Scheme Update

Old Pension Scheme Update
New Old Pension Scheme Update

राज्य सरकार के कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) का रास्ता साफ कर दिया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री सोरेन ( Hemant Soren ) ने कई और महत्वपूर्ण फैसले के साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम ( OPS ) को भी लागू करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.

इन राज्यों ने किया OPS बहाल

राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकारों ने OPS को वापस करने के अपने फैसले के बारे में केंद्र को सूचित किया है और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत संचित कोष की वापसी का अनुरोध किया है.

क्या केंद्र में होगी OPS की बहाली

सरकार नई पेंशन स्कीम (New pension scheme) में ही पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) का फायदा देने पर विचार कर रही है. ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प तैयार करने के लिए कमिटी बनाई है. न्यू पेंशन स्कीम को ही ओल्ड पेंशन स्कीम जितना पॉपुलर बनाने का काम किया जाएगा, जिसमें गारंटीड रिटर्न होगा, अतिरिक्त कमाई पर भी चर्चा हो रही है. साथ ही सरकार का कंट्रीब्यूशन भी 14% तक करने की प्लानिंग है. नेशनल पेंशन सिस्टम या न्यू पेंशन स्कीम को लेकर नई व्यवस्था बनाई जाएगी. व्यवस्था ऐसी होगी, जिसे केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपना सकेंगी.

DoPT ने दी जानकारी

DOPT ने जानकारी देते हुए बताया है कि निर्देशों के मुताबिक, एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 के तहत कवरेज की शर्तों को पूरा करता है तो उसके बाद में यह आदेश 31 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा. वहीं, ऐसे लोगों का एनपीएस अकाउंट 31 मार्च 2024 तक बंद हो जाएगा. इसके साथ ही सेवा के सदस्य AIS नियम, 1958 के तहत ओल्ड पेंशन स्कीम को सलेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही इन लोगों को GPF की सदस्यता लेना जरूरी होगा.

किन लोगों के पास है ओल्ड पेंशन चुनने का मौका

ओल्ड पेंशन योजना का फायदा सिर्फ कुछ ही कर्मचारियों को मिलेगा. DOPT ने बताया है कि जिन भी लोगों ने सिविल सेवा का एग्जाम 2003, 2004 या फिर भारतीय वन सेवा का एग्जाम 2003 में पास किया है उन लोगों को इसमें कवर किया जाएगा.

इसके अलावा जो भी कर्मचारी AIS में शामिल होने से पहले केंद्र सरकार की सेवा में सलेक्ट हुए थे या फिर कार्यरत थे, जो CCA नियम, 1972 या फिर किसी भी सामान्य नियम के तहत उनको कवर किया गया था. उन सभी के पास में ओल्ड पेंशन योजना को सलेक्ट करने का ऑप्शन है.

Old Pension Scheme Update : जारी हुआ था नोटिफिकेशन

13 जुलाई को जारी किए गए सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन भी लोगों की नियुक्ति एनपीएस ( NPS ) लागू होने की तारीख से पहले की भर्ती के आधार पर हुई थी, लेकिन नियुक्ति बाद में मिलने की वजह से इन लोगों को न्यू पेंशन सिस्टम में लागू कर लिया गया था. उन सभी लोगों को ही पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने अधिकारियों ने बताया है कि पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) में जानें के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई थी.

EPFO Interest : PF खााताधारकों हुई बल्ले बल्ले EPFO बड़ाई 8.15 ब्याज दर