Pension Scheme : मात्र 200 रूपये के निवेश से मिलेगी हर महीने 50 हजार से ज्यादा की पेंशन, जानें स्कीम

Pension Scheme : देश में कुछ हद तक कर्मचारियों की पेंशन ( Pension ) को खत्म कर दिया है ! ऐसे में कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ नहीं उठा सकते ऐसे में आज आपको एक ऐसी राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) के बारे में बता रहे हैं ! जिसमें ₹200 निवेश करने पर आप हर महीने ₹6000 की पेंशन पा सकते हैं चलिए जानते हैं.

Pension Scheme

Pension Scheme
Pension Scheme

कई नौकरियों में पेंशन ( Pension ) की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है ! ऐसे में भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक चिंता हमेशा से बनी रहती है ! अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको किसी तरह की दिक्कत न हो और रिटायरमेंट के बाद भी आपके खाते में कुछ मासिक वेतन या पेंशन आता रहे तो आज से ही निवेश करना शुरू कर दें.

कौन सी है यह सरकारी स्कीम

नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है जिसमें लॉन्ग टर्म निवेश करने के बाद आपको एक बढ़िया रिटर्न प्राप्त होता है. राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) नाम की सरकार के एक स्कीम है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं ! राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में long-term के लिए पैसा जमा करना होता है.

National Pension System

इस सरकारी स्कीम में आप अगर 200 रुपये रोज के हिसाब से हर महीने 6000 रुपये डालते हैं तो 60 साल के बाद आपको 50,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते हैं. इस स्कीम के तहत राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) टियर 1 और एनपीएस टियर 2 ये दो तरह के अकाउंट होते हैं जिन लोगों का पीएफ जमा नहीं होता है वो टियर 1 अकाउंट 500 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं.

ऐसे मिलेंगे 50,000 रुपये

अगर आपकी उम्र 24 साल है तब आपको यह पेंशन स्कीम ( Pension Scheme ) सबसे ज्यादा फायदा देगी ! अगर 24 साल की उम्र में आप राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) अकाउंट खुलवाते हैं और हर महीने 6000 रुपये इसमें निवेश करना होता है ! 60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसे जमा करने होंगे यानी कि करीब 36 साल इसमें पैसे जमा करते रहना है !

Pension Scheme

इसके बाद यह राशि 2,55,2000 रुपये हो जाती है ! राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) आपकी जमा राशि पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो इसकी कुल कॉर्पस वैल्यू 2,54,50,906 रुपये हो जाती है. आपकी मैच्योरिटी इनकम के 40 फीसदी से एनपीएस एन्यूटी खरीदता है तब आपके खाते में 1,01,80,362 रुपये जमा होंगे ! इस पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो आपके खाते में कुल जमा राशि करीब 1,52,70,000 हो जाएगी ! जब आप के 36 साल पूरे हो जाएंगे तब एनपीएस आपको 50,000 रुपये महीना पेंशन ( Pension ) रूप में देगी !

Post Office की इस धांसू स्कीम में करें 100 रुपये का निवेश, मिलेगा लाखों का फायदा

LIC Jeevan Anand Policy News : हर दिन सिर्फ 45 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 25 लाख का तगड़ा फंड

SBI FD Calculator : स्टेट बैंक ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं, फटाफट चेक करें नए रेट