PM Awas Yojana August List 2023 : लो आ गई आवास योजना की नयी लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Awas Yojana August List 2023 : मध्य प्रदेश के निकाय  क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए अच्छी खबर है ! इस प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) में  सरकार ने कुल 355 करोड़ 25 लाख रुपये जारी किये है ! इसमें 35 हजार 580 हितग्राहियो के आवास बनेगे ! इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है ! उन्होंने कहा की नगरीय निकायों को निर्देश दिए है की पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए !

PM Awas Yojana August List 2023

PM Awas Yojana August List 2023
PM Awas Yojana August List 2023

बता दे प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) केंद्र सरकर द्वारा हर भारतीय को अपना पक्का घर उपलब्ध के उद्देश्य से चलायी जा रही है ! इसमें हितग्राहियो को शहरी और ग्रामीण आधार के हित पर पैसे दिये जा रहे है ! जिससे उन्हें अपना घर बनाने में मदद मिलती है ! इस पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) को 25 जून 2015 को प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया था. तब से लेकर अभी तक करोड़ो लोगों को अपना घर मिल चुका है !

इस तरह से नाम चेक करे : PM Awas Yojana August List 2023

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/)  पर जाये !
  • यहाँ सर्च  बेनिफिशरी <search benificiary > पर जाये !
  • यहाँ आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करके अपना नाम देख सकते है !
  • इससे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल न. दर्ज करना होगा और ओटीपी सत्यापन करना होगा !

किसे मिलेगा लाभ

वैसे लोग जिनके पास पक्के मकान नहीं होते है. सिर्फ वही व्यक्ति पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) का लाभ ले सकते है ! इस स्किम का लाभ उठाने के लिए सरकारी वेबसाइट पाए अप्लाई करना पड़ता है ! इसके साथ ही सरकारी अधिकारी द्वारा मुआयना भी किया जाता है ! ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्राधान अधिकारी की मदद  से भी पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है ! बाइक या कार होने पर इस प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) का लाभ नहीं मिलेगा !इसके अकाव अगर किसी के पास 50 हजार या इस से अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है !

आवास योजना में कैसे करे आवेदन 

जैसे की बताया पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) का लाभ उसी को मिलेगा जिनके पास कच्चा माकन है ! इस योजना का लब्ज लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा ! साथ ही कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे ! अब सरकारी अधिकारी इसकी जांच करते है ! इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की मदद से भी पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। वैसे बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) का लाभ ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा, जिनके पास कार या बाइक है और 50 हजार रुपये या उससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है !

LIC में बेटा हो या बेटी सिर्फ 151 रुपए में बनाएं लखपति, जानें जानकारी