PM Fasal Bhima Yojana : कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए ! जिसके कारण किसानों ( Farmer ) को भारी नुकसान हुआ ! किसानों की फसल पानी में बह गई ! कई किसान तो फसलों की बुवाई ही नहीं कर पाए ! कई हिस्से अभी भी ऐसे हैं, जहाँ बारिश न होने के कारण सुखा पड़ा हुआ है ! किसानों के बोये हुए अनाज बर्बाद हो गए ! क्योंकि किसानों की केंद्र सरकार मदद कर रही है ! इसके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PM Fasal Bima Yojana ) लेकर आई है ! जिसके अंतर्गत किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है.
PM Fasal Bhima Yojana
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों ( Farmer ) को संभावित फसल नुकसान के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाती है ! भारत सरकार की इस किसान कल्याणकारी योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से 2022 तक लगभग 48 करोड़ 46 लाख किसान आवेदनों का फसल बीमा ( Crop Insurance ) पंजीकरण हुआ हैं ! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PM Fasal Bima Yojana ) यह किसानों को प्राकृतिक अथवा स्थानीय आपदा, कीट पतंगों आदि से होने वाले नुकसान से बचाता है.
कम प्रीमियम दर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PM Fasal Bima Yojana ) के सभी चरण बहुत पारदर्शी हैं ! इस योजना के अंतर्गत किसानों ( Farmer ) को न्यूनतम बीमा प्रीमियम देना पड़ता है और प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य और केंद्र सरकार मिलकर देते हैं ! किसान फसल बीमा ( Crop Insurance ) कराने से पहले बीमा प्रीमियम की गणना बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर की मदद से कर सकते हैं.
PMFBY की डेडलाइन
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PM Fasal Bima Yojana ) के रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ा दी है ! पहले अंतिम तारीख 31 जुलाई थी ! लेकिन राज्य सरकारों की मांग को देखते हुए केंद्र ने रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है ! हरियाणा और राजस्थान के किसान 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ! असम, ओडिशा के किसान ( Farmer ) के लिए डेडलाइन 5 अगस्त है ! कर्नाटक के किसान 7 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ! वहीं छत्तीसगढ़ में 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
PM Fasal Bima Yojana
- किसान द्वारा देय प्रीमियम बीमित राशि का अधिकतम 2 फीसदी.
- बाकी प्रीमियम राशि का भुगतान भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
- ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटने, आकाशीय बिजली से नुकसान होने पर स्थानीय आपदा के तहत दावा का भुगतान
- फसल की कटाई के बाद आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए बंडलों में रखी फसल को चक्रवात, बेमौसम/चक्रवाती वर्षा से नुकसान होने पर दावा का भुगतान.
- कम वर्षा या विपरीत मौसम अवस्थाओं के कारण फसल बुवाई विफलता पर दावा का भुगतान.
- फसल कटाई प्रयोग से प्राप्त उपज आंकड़े, निर्धारित थ्रेसहोल्ड उपज से कम आने पर दावा का भुगतान.
- अनावरी के आंकड़े इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PM Fasal Bima Yojana ) के तहत दावा भुगतान के लिए मान्य नहीं होंगे.
दो ब्लॉक ही पार कर सके हैं दहाई का आंकड़ा
अब तक जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PM Fasal Bima Yojana ) हुआ, उसमें ब्लॉक के हिसाब से आंकड़ा देखें तो केवल खरसिया और धरमजयगढ़ ही दहाई का आंकड़ा पार किया है ! बाकी ब्लॉकों में अपेक्षाकृत काफी कम संख्या है ! बताया जा रहा है कि पीएम फसल बीमा ( Crop Insurance ) का पोर्टल जून से ही खुल गया था, लेकिन किसानों की रुचि नहीं होने के कारण प्रोग्रेस नजर नहीं आ रही है ! कृषि विभाग अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन किसानों ( Farmer ) को किसी तरह दबाव बनाया नहीं जा सकता है ! ओवरऑल आंकड़े पर गौर करें तो अब तक केवल 4.25 फीसदी की पीएम फसल बीमा हो सका है !
EPFO Insurance Scheme : ईपीएफओ खाता धारक कैसे उठाएं 7 लाख के बीमा का फायदा, यहां जानें सबकुछ
PM Kisan Maandhan Yojana : मौज मस्ती में कटेगा बुढ़ापा, 60 साल बाद मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन
Realme C30 मात्र 550 रूपये में खरीदें Realme का धाकड़ फोन,ऑर्डर करने से पहले जानें ये ट्रिक