PM Jan dhan Account Open : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों तक बैंकिंग सेवा और सुविधाओं को पहुंचाने के मसकद से 15 अगस्त 2014 को पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) की घोषणा की थी ! इस योजना के तहत गरीब और वंचितों का बैंक जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) खुलवाने के लिए प्रोत्साहित करना था ! तकरीबन 9 साल में इस योजना ने कई मुकाम हांसिल कर लिए हैं !
PM Jan dhan Account Open
एक आंकड़े मुताबिक पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत देशभर में अब तक 50 करोड़ यानी 500 मिलियन यानी से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं ! इनमें 56 फीसदी से अधिक खाते महिलाओं के हैं, जबकि 67 प्रतिशत बैंक अकाउंट ग्रामीण या फिर अर्ध-शहरी इलाकों में खेले गए हैं ! वहीं इन जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) में 2.03 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे जमा हैं !
PMJDY Account Holders
आपको बता दें कि इस खाते के कई लाभ हैं ! पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) खाताधारकों के खाते में सब्सिडी, पेंशन, स्कॉलरशिप समेत अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है ! दरअसल अब लगभग सभी सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) में डाला जा रहा है ! ऐसे में लोगों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने किसी तरह की किसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है ! इतना ही नहीं
PM Jan dhan Account Open
पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत खाताधारकों अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं होती ! इस योजना के तहत देश को कोई भी नागरिक जिनका बैंक में कोई जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) नहीं है खुलवा सकता है ! इसके लिए आपके अपने पास के किसी बैंक में जाना होगा या फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home से अंग्रेजी या फिर हिंदी में फॉर्म को डाउनलोड करना होगा !
Pradhan Mantri Jan dhan Yojana
जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) के तहत लोगों का बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है ! जनधन खाता धारकों को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ-साथ फ्री में रूपे डेबिट कार्ड मिल रहा है ! इसके साथ ही पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) खाता धारकों को बैंकों की तरफ से 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिल रही है !
Post Office RD में अब 10 हजार रुपये जमा करने पर मिलेगा 7 लाख से ज्यादा, जानें पूरी स्कीम
APY Latest News : योजना में सिर्फ 210 रुपये,जमा करे मिलेगी 60,000 की पेंशन, जानिए कैसे
Post Office में हर महीने जमा करें 5000 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 8,00000
Kisan Karj Mafi List Check : किसानो का कर्ज हुआ माफ़, नई लिस्ट में यहां से नाम चेक करें