PM Jan Dhan Account Update : प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) को लॉन्च किया गया था ! इस योजना के जरिए उन परिवारों को एक बेसिक बैंक अकाउंट मिला, जिनके पास अब तक कोई खाता नहीं था ! अब इस योजना के तहत देश में इतने बैंक जन धन अकाउंट ( Jan Dhan Account ) खुल चुके हैं, जितनी कुछ देशों की जनसंख्या भी नहीं है ! इस योजना के तहत 48.65 करोड़ लाभार्थियों के बैंक अकाउंट खुले हैं और इन अकाउंट्स में कुल 198,844 करोड़ बैलेंस है !
PM Jan Dhan Account Update
प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) की शुरुआत की गई थी ! इस योजना के तहत भारतीय नागरिक जीरो अकाउंट खाता खुलवा सकते हैं ! इस खाते पर आमजन को चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी मिलती है ! ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत जन धन अकाउंट ( Jan Dhan Account ) होल्डर अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी अपने खाते से 10,000 रुपए तक निकाल सकता है ! यहां जानिए कब मिलती है ये सुविधा और क्या हैं जन धन अकाउंट के फायदे !
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ये है नियम
इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है ! ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट ( Jan Dhan Account ) कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए ! ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है !
क्या है जनधन खाता
प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो ! यह जन धन अकाउंट ( Jan Dhan Account ) किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है ! पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है !
PM Jan Dhan Account का स्टेटस
इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के तहत आज तक देश में करीब 49.49 करोड़ जन धन अकाउंट ( Jan Dhan Account ) खोले गए हैं ! उन खातों में लगभग 2,00,958 करोड़ रूपये जमा है ! इतना ही नहीं इन खाताधारकों को RuPay कार्ड भी जारी किए गए हैं ! जारी किए गए रूपे कार्ड की संख्या 33.75 करोड़ है ! 27.49 करोड़ महिला खाताधारकों की संख्या हैं !
सरकार कर रही पाई-पाई से गरीब की भलाई
बैंक जन धन अकाउंट ( Jan Dhan Account ) खोलना एक छोटा कदम लग सकता है, लेकिन यह ‘न्यू इंडिया’ की नारी शक्ति के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला रहा है ! वर्तमान में सरकार नारी शक्ति के 26 करोड़ से अधिक जन धन बैंक खाते खोलकर ‘पाई पाई से गरीब की भलाई’ सुनिश्चित कर रही है ! जी हां, जहां इस योजना के तहत 26 करोड़ महिला लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो रहा है वहीं देश में तकरीबन 48 करोड़ लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) से जुड़ चुके हैं !
LIC की बहुत ही खास स्कीम में मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन, बस करना होगा इतना निवेश
मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज सिंह देंगे कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ेगा डीए
EPS Pension Formula : मोटी पेंशन के लिए आया फॉर्मूला, EPS पर जारी हुआ सर्कुलर, जानें डिटेल