PM Jan Dhan Account : प्रधानमंत्री जन धन योजना से आशय है कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति/परिवार के पास अपना एक निजी खाता होना चाहिए इसके अंतर्गत भारत का प्रत्येक नागरिक बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है, और सरकार द्वारा पारित विभिन्न वित्तीय सब्सिडी की सुविधाओं तक पहुंच सकता है और लाभ प्राप्त कर सकता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत सन 2014 में की गई थी। प्रधानमंत्री जनधन योजना वित्तीय समावेशन की दिशा में एक कदम के रूप में है |
PM Jan Dhan Account
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत पात्र भारतीय नागरिकों के 0 रुपए से बैंक खाते खोले जाते हैं तथा पीएम जन धन खाताधारकों को प्रतिमाह दस हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है | पीएम जन धन खाताधारकों को रुपे डेबिट कार्ड, पासबुक एवं अधिकांश बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है और पीएम जन धन योजना के अंतर्गत न्यूनतम 14 वर्षीय भारतीय विद्यार्थी अपना बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं | पीएम जन धन योजना के माध्यम से भारत देश में निवास करने वाले प्रत्येक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार अपना एसबीआई किओस्क, यूनियन बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक आदि में अपना खाता खुलवा सकते हैं |
अगर आप भी प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक में अपना निजी खाता खोलना चाहते हैं और बैंक की सुविधाओं का लाभ पाना चाहते हैं तो तो आप इस लेख में सुनिश्चित रूप से बने रहिए क्योंकि आपको जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए विस्तृत जानकारी होना अति आवश्यक है |
PM Jan Dhan Account डिटेल के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का स्थाई पते का सबूत
- ईमेल आईडी इत्यादि |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की विशेषताएं
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आप अपना खाता निजी या सरकारी जिस बैंक में भी खोलने इच्छुक है (खाता खोलना चाहते हैं) आप खोल सकते हैं। इस खाते से आप बैंक की विभिन्न वित्तीय समावेशन की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस खाते में आप अपनी आय को सुरक्षित रख सकते हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना सन 2014 में लागू की गई थी और अभी तक निश्चित रूप से चल रही है और लोगों को लाभ प्रदान करवा रही है और भारत के अत्याधिक लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आपको सरकार का एक हेल्पलाइन नंबर दिया जाता है जिससे आप अपने खाते में कोई भी समस्या होने पर इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |
पीएम जन धन अकाउंट के लिए पात्रता मापदंड
- अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना निजी खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भारत का नागरिक होना अति आवश्यक है |
- आपकी आयु कम से कम 10 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तभी आप जन धन योजना के तहत खाता खोलने में सफल होंगे |
- आपके पास किसी बैंक का खाता नहीं होना चाहिए |
- अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना में अपना खाता खोलने के लिए इच्छुक हैं तो आपको ऊपर दी गई शर्तें मंजूर होना चाहिए तभी आप इस खाते और बैंक की सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते है |
- आपके पास खाता खुलवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
प्रधानमंत्री जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि भारत की आम जनता बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रही थी क्योंकि उनके पास खुद का निजी खाता खाता नहीं था। जिसके कारण आम जनता बैंकिंग एवं सरकारी लाभों से वंचित रह जाती थी इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2014 के मौके पर इस योजना को लागू किया इसके अंतर्गत भारत का कोई भी व्यक्ति सरकारी सुविधाओं का डायरेक्ट लाभ प्राप्त कर सकता है | इस योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को हुआ क्योंकि इस खाते की ओपनिंग के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता अर्थात खाता निशुल्क खोला जाता है |
PM Ujjwala Yojana List : सभी लोगों को मिल रहा फ्री गैस सिलेंडर, नई लिस्ट में अपना नाम चेक करें