PM Kisan Beneficiary List : केंद्र सरकार भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भी है। यह योजना केंद्र सरकार की है। इस योजना के जरिए किसानों को नकद पैसे अकाउंट में भेजे जाते हैं। अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब इसकी 14वीं किश्त किसानो के अकाउंट में 28 जुलाई को भेजी जाएगी। इस बात की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है।
PM Kisan Beneficiary List
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते है। यह पैसा केंद्र सरकार 2000-2000 रुपये 3 किश्तों में देती है। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है। इसकी पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है। अगर आपका पीएम किसान से जुड़ा कोई काम फंस गया है तो उसे जल्द ही निपटा लें।
Pradhan Mantri Kisan Yojana की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां देनी होगी। फिर पता चल जाएगा कि 14वीं किश्त के हकदार हैं या नहीं? वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana के तहत इन लोगों को नहीं मिलता फायदा
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।
इस तरह करें पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी
पीएम किसान खाते की ऑनलाइन घर बैठे ईकेवाईसी करवाने के लिए पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करें, वहीं इसे ऑफलाइन भी करवाया जा सकता है. इसके लिए आपको नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा. वहीं भूलेखों का सत्यापन भी अनिवार्य है. इसे भी जल्द से जल्द करवा लें.
PM Kisan Beneficiary List कैसे चेक करें
आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त आएगी या नहीं. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां फॉर्मर्स कॉर्नर पर जाएं. फिर बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें. इसके बाद अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें. फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची आ जाएगी.
PM Awas Yojana Gramin List : अब घर बनाने के लिए मिलेंगे 1,20,000 रुपये, नई लिस्ट में देखें नाम