PM Kisan Big Update : 15वीं क‍िस्‍त को लेकर मोदी सरकार ने क‍िया यह फैसला

PM Kisan Big Update : प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 14वीं क‍िस्‍त क‍िसानों ( Farmer ) के खाते में सरकार ने ट्रांसफर कर दी है ! पीएम मोदी ने 27 जुलाई को एक कार्यक्रम में यह पैसा क‍िसानों के खाते में डीबीटी के जर‍िये ट्रांसफर क‍िया था ! पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) सरकार की तरफ से 15वीं क‍िस्‍त को लेकर तैयार‍ियां भी शुरू कर दी गई हैं !

PM Kisan Big Update

PM Kisan Big Update
PM Kisan Big Update

14वीं क‍िस्‍त का पैसा सरकार ने देशभर के करीब 8.5 करोड़ किसानों ( Farmer ) के खाते में ट्रांसफर क‍िया था ! 27 जुलाई को पैसा ट्रांसफर क‍िये जाने के करीब 10 से 12 द‍िन बाद अगली क‍िस्‍त के लि‍ए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेसर शुरू हो गया है ! आप भी इसके लिए किसान पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं !

PM Kisan Yojana Big Update

रज‍िस्‍ट्रेशन करने के ल‍िए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर जाना होगा ! यहां आपको फारमर्स कॉर्नर का टैब द‍िखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें ! इसके बाद न्यू फॉर्मर के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें !

PM Kisan Yojana Registration

यहां पर आपको ध्‍यान से रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन के व‍िकल्‍प को सिलेक्ट करना होगा ! इसके बाद अपना आधार, मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद अपना प्रदेश सिलेक्ट करें ! पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) अब गेट ओटीपी पर क्लिक करें और यहां पर ओटीपी दर्ज कर दें !

PM Kisan Yojana News

ओटीपी दर्ज करने के बाद प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं ! यहां मांगी गईं सभी जानकारी सावधानी पूर्वक दें ! इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें ! पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) यहां पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बार सेव बटन पर क्लिक करें ! आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर द‍िखाई देगा !

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

आपको बता दें सरकार की तरफ से क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त करने के ल‍िए पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana )को शुरू क‍िया गया था ! इसमें क‍िसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है ! यह पैसा किसानों के खाते में हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में भेजा जाता है ! अब तक कुल 14 क‍िस्‍तें क‍िसानों ( Farmer ) के खातों में भेजी जा चुकी हैं !

Senior Citizen : वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुनहरा मौका, इस योजना में बंपर ब्याज, देखें डिटेल्स

Post Office की स्‍माल सेविंग्‍स स्कीम में निवेश कर अब आप भी कमा सकते हैं इतना मुनाफ़ा

7th Pay Commission : कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, वेतन में होगा 15144 रुपए का इजाफा