PM Kisan FPO Yojana : मोदी सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए दे रही 15 लाख रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

PM Kisan FPO Yojana : किसानों ( Farmer ) की आर्थिक स्थिति में सुधार और आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र सरकार लगातार एक के बाद एक कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए किसानों को 15 लाख रुपये दे रही है। इस योजना का नाम है पीएम किसान एफपीओ स्कीम ( PM Kisan FPO Scheme )। इस योजना का मकसद किसानों को उनकी फसलों को मौसम की मार से बचाने और बाजार तक पहुंचाने के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना है।

PM Kisan FPO Yojana

PM Kisan FPO Yojana
Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana

इस योजना के तहत केंद्र सरकार 11 किसानों ( Farmer ) के समूह यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO/FPC) को खेती और किसानी से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इस पीएम किसान एफपीओ स्कीम ( PM Kisan FPO Scheme ) का लाभ उठाने के लिए कम से कम 11 किसानों को मिल कर एक संगठन या कंपनी गठित (FPO) करनी होती है। एफपीओ किसानों और उत्पादकों का एकीकृत संगठन है जो देश के अन्नदाताओं के लिए काम करता है। इसमें कम से कम 11 किसानों का होना अनिवार्य है।

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.enam.gov.in) पर जाना होगा। वहां जाने के बाद, एफपीओ (किसान सहकारी समूह) ऑप्शन का पेज खुलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करके लोग नए पेज पर पहुंच सकते हैं। इस पेज पर सभी जानकारियां भरकर लोग इस योजना का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इससे किसानों को उत्पादकता बढ़ाने और बाजार से उचित रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी और इससे कृषि उद्यमिता कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी।

PM Kisan FPO Yojana : सरकार का ये है लक्ष्य

केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादकों की आर्थिक विकास, भलाई और प्रोत्साहना के लिए 2023-24 तक 10,000 पीएम किसान एफपीओ स्कीम ( PM Kisan FPO Scheme ) का गठन किया है। इसका मकसद किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने और उचित रिटर्न दिलाना है। इन नए एफपीओ ( FPO ) के जरिए सरकार 5 साल तक के लिए हैंड होल्डिंग और आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके तरह सरकार का मकसद कृषि उद्यमिता के तहत कौशल विकास कर किसानों ( Farmer ) में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना भी है।

Post Office में हर महीने जमा करें 1000 रुपये, कुछ सालों में तैयार होगा लाखों का फंड, जानिए कैसे

LIC : एलआईसी लाया ऐसी स्कीम कि अब हर महीना मिलेगी मोटी पेंशन, जानिए सबकुछ

Old Pension Scheme News : सरकार का बड़ा फैसला अब इन अधिकारियों को मिलेगा OPS का लाभ, आदेश जारी

Ayushman Card Payment Status : आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहे 5 लाख रुपये, ऐसे उठाये लाभ