PM Kisan KYC Feature : पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव, किसानों के लिए शुरू हुई फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा

PM Kisan KYC Feature : पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों ( Farmer ) को केवाईसी कराना जरूरी है. केवाईसी करने के लिए अभी तक किसानों की जानकारी और अंगूठे का निशान लिया जाता था. पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) लेकिन अब सरकार ने उन किसानों के लिए केवाईसी की प्रक्रिया और आसान कर दी है. जिनके लिए ये एक समस्या थी. किसानों के लिए अब फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा की शुरुआत भी शुरू हो चुकी है.

PM Kisan KYC Feature

PM Kisan KYC Feature
Pradhan Mantri Kisan KYC Feature

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों ( Farmer ) के ल‍िए शुरू की गई सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में लगातार ई-केवाईसी पूरा कराने पर जोर द‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों सरकार ने ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वाले क‍िसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana )  की क‍िश्‍त नहीं दी थी. लेक‍िन अभी भी काफी क‍िसानों की e-kyc पूरी नहीं हुई है. इसके ल‍िए राज्‍य सरकारों के साथ म‍िलकर व‍िशेष अभ‍ियान भी चलाया जा रहा है.

जरूरी है Farmer के लिए केवाईसी

पीएम किसान योजना के लाभार्थी अब वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट के बाजार अपने फ़ोन से चेहरे को स्कैन करके भी केवाईसी की जा सकती है. गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यह मोबाइल एप को लांच किया. जिसके माध्यम से किसान घर बैठे केवल अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से केवाईसी कर सकते हैं. अभी तक किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार ने 13 किस्तों का भुगतान कर दिया है. 14वीं क़िस्त के भुगतान की जा रही है. जिसके लिए किसानों को केवाईसी करवानी जरूरी है.

3 करोड़ महिला किसानों को मिला लाभ

पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में शुरू की गई. जिसमें हर चार महीने में 2000 हजार रुपये की किश्त का भुगतान किया जाता है. इसमें बिना किसी बिचौलियों के सीधे किसानों के खाते में पैसों का हस्तांतरण किया जाता है. अभी तक सरकार लगभग 11 करोड़ किसानों के खातों में 2.42 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है. बड़ी बात यह है कि इन किसानों में लगभग 3 करोड़ महिला किसान शामिल है.

फेस स्कैनकर से पूरा कर सकते हैं e-KYC

पीएम-किसान मोबाइल ऐप पर नई सुविधा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश की. उन्होंने कहा, इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना OTP या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर e-KYC पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता है.

PM Kisan KYC Feature ऐप में Face Authentification फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक मीनिस्ट्री ने इस साल 21 मई को PM-Kisan मोबाइल ऐप में फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर की पायलट टेस्टिंग शुरू की और तब से अब तक 3 लाख किसानों का ई-केवाईसी हो चुका है. अब तक, PM-Kisan बेनिफिशियरी का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक्स के जरिए किया जाता था या आधार से जुड़े मोबाइल फोन नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड के जरिए किया जाता था.

11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2.42 लाख करोड़ ट्रांसफर

पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के तहत अब तक 2.42 लाख करोड़ रुपये, 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, जिनमें 3 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) , दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है, जिसमें किसानों ( Farmer ) को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

PPF Account Update : हर महीने 1000 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 18 लाख रुपये का रिटर्न