PM Mudra Loan Yojana 2023 : योजना में बिना गारंटी मिल रहा 10 लाख का लोन, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ

PM Mudra Loan Yojana 2023 : भारत सरकार देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Yojana ) नामक एक शानदार स्कीम का संचालन कर रही है ! यह खास तौर पर उन लोगों को लाभान्वित करती है, जो पैसों के अभाव में अपना कोई कारोबार नहीं शुरू कर पा रहे हैं ! प्रधानमत्री मुद्रा लोन योजना ( Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana ) के अंतर्गत भारत सरकार लोगों को बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक का लोन ( Loan ) ऑफर कर रही है ! इस स्कीम के अंतर्गत शिशु, किशोर और तरुण तीन प्रकार के लोन दिए जा रहे हैं !

PM Mudra Loan Yojana 2023

PM Mudra Loan Yojana 2023
PM Mudra Loan Yojana 2023

सरकार की तरफ से सन 2015 में छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Yojana )की शुरुआत की गई थी ! कारोबारियों को अपना बिजनेस बढ़ाने या शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ( Loan ) दिया जाता है ! चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे आप प्रधानमत्री मुद्रा लोन योजना ( Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana ) ऑनलाइन फॉर्म भरकर मुद्रा लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

छोटे उद्यमियों को आसानी से लोन देना है PMMY का लक्ष्य

वित्त राज्य मंत्री भागवत के कराड ने कहा कि प्रधानमत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Yojana ) का उद्देश्य देश में सूक्ष्म उद्यमों को लोन के लिए मुक्त पहुंच प्रदान करना है ! इस प्रधानमत्री मुद्रा लोन योजना ( Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana ) के तहत समाज के पिछड़े हिस्सों तक भी पहुंच कायम करने की कोशिश की गई है ! MUDRA को बढ़ावा देने की सरकार की नीति ने औपचारिक अर्थव्यवस्था में लाखों MSME उद्यमों का नेतृत्व किया है और उन्हें पैसे के चंगुल से बाहर निकालने में मदद की है !

तीन पिलर्स पर टिका है वित्तीय समावेशन का कार्यक्रम

वित्त राज्य मंत्री भागवत के कराड ने कहा कि देश में वित्तीय समावेशन (FI) कार्यक्रम का कार्यान्वयन तीन पिलर्स पर टिका है – बैंकिंग द अनबैंक्ड, सिक्योरिंग द अनसिक्योर्ड एंड फंडिंग द अनफंडेड ! प्रधानमत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Yojana ) योजना छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, और बैंकों को तीन कटेगरी – शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये और 5 लाख रुपये के बीच) और तरुण (10 लाख रुपये) तक का लोन देने के लिए कहा गया था !

PM Mudra Loan Yojana 2023 महिलाओं ने खूब लिया इस योजना का लाभ

बता दें कि प्रधानमत्री मुद्रा लोन योजना ( Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana ) का लाभ महिलाओं ने खूब लिया है ! इस योजना के तहत लगभग 68 प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के हैं, और 51 प्रतिशत खाते एससी/एसटी और ओबीसी श्रेणियों के उद्यमियों के हैं ! वित्त मंत्री ने इस मौके पर कहा कि MSMEs के विकास ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर योगदान दिया है, क्योंकि मजबूत घरेलू MSMEs घरेलू बाजारों के साथ-साथ निर्यात के लिए स्वदेशी उत्पादन में वृद्धि करते हैं ! प्रधानमत्री मुद्रा योजना ( PM Mudra Yojana ) योजना ने जमीनी स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद की है,

SBI Special FD Scheme : 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा 10 लाख रुपये का फंड, फटाफट पढ़ें डिटेल्स

EPFO ख़त्म हुई पीएफ कर्मचारियों की सारी टेंशन, अब इन तीन तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा DA एरियर का तोहफ़ा, इन लोगों को होगी टैक्स से राहत