PM Ujjwala Yojana New Update : पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी एक साल और बढ़ा दी गई है ! देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी ! एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी पर लाभार्थी 12 सिलेंडर ले सकते हैं ! केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी !
PM Ujjwala Yojana New Update
सरकार ने पिछले साल पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत मई में 12 सिलेंडर तक 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया था ! एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) महंगाई के बोझ को कम करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना ( PMUY ) के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी थी !
PM Ujjwala Yojana साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी
पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के जरिए सरकार गरीबी रेखा (Below Poverty Line) से नीचे गुजर बसर कर रही महिलाओं को पहला एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) सरकार मुफ्त में देती है ! साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है ! इस योजना के जरिए गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों तक एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की सुविधा पहुंची है !
5 वर्ष में 4.15 करोड़ लाभार्थियों ने नहीं कराया एक भी सिलेंडर रिफिल
मानसून सत्र में सरकार ने संसद को बताया कि बीते पांच सालों में 4.13 करोड़ पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लाभार्थियों ने एक भी एलपीजी सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया है ! पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में लिखित में ये जानकारी दी थी ! उन्होंने बताया कि कुल 7.67 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने केवल एक एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) रिफिल करवाया है ! उन्होंने बताया कि 2021-22 में कुल 30.53 करोड़ एक्टिव एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) कस्टमर्स में से 2.11 घरेलू एलपीजी कस्टमर्स ने एक भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है ! 2.91 करोड़ एलपीजी कस्टमर्स ने केवल एक सिलेंडर रिफिल कराया है !
PM Ujjwala Yojana New Update : सरकार का तर्क 300 फीसदी बढ़े एलपीजी के दाम
2 फरवरी 2023 को सरकार ने संसद को बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत प्रति व्यक्ति एलपीजी सिलेंडर की खपत जो 2019-20 में 3.01 सिलेंडर थी वो 2021-22 में बढ़कर 3.68 हो गई है ! उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) के दामों में 300 फीसदी का उछाल आया है ! लेकिन कस्टमर्स पर इसका पूरा भार नहीं डाला गया ! जिसके चलते सरकारी तेल कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा ! उन्होंने बताया कि सरकार को सरकारी तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई करने के लिए 22000 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकार को देना पड़ा है !
9 करोड़ से अधिक को मिलेगा फायदा!
इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि वित्त मंत्रालय इस योजना को एक और वित्त वर्ष के लिए बढ़ा सकता है ! आपको बता दें कि बढती महंगाई कसे राहत देने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ! इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन ( LPG Gas Connection ) लेने पर सलाना 1,600 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है ! सरकार इस पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के तहत फ्री रिफिल और चूल्हा भी देती है !
7th Pay Commission : ख़ुशी से नाचे केंद्रीय कर्मचारी डीए और फिटमेंट फैक्टर पर आई गुड न्यूज.
PM Jan Dhan Yojana Overdraft : खाते में 0 बैलेंस होने के बाद मिलेंगे 10 हजार रुपये, जान लो कैसे
Post Office TD : 10 लाख जमा करिए 5 साल बाद गारंटीड मिलेंगे 14.50 लाख; देखें कैलकुलेशन