PM Ujjwala Yojana News : कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए. पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) को 1 साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसका फायदा देश की 9.6 करोड़ मां-बहनों को मिलेगा. इस योजना के तहत एक साल में 12 एलपीजी कनेक्शन ( LPG Gas Connection ) बांटा जाता है. हर सिलिंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलता है. कुल मिलाकर एक साल में सब्सिडी के रूप में 2400 रुपए तक का लाभ उठाया जा सकता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के 1 मार्च 2023 तक 9.59 करोड़ लाभार्थी हैं.
PM Ujjwala Yojana News
कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwal Yojana ) के तहत 2022-23 के लिए 6100 करोड़ और 2023-24 के लिए 7680 करोड़ रुपए का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने देश की महिलाओं की जिंदगी में बदलाव के मकसद से मई 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है. जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण LPG की कीमत में कोई राहत नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के लाभार्थियों को एलपीजी की ऊंची कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है.
PM Ujjwala Yojana News : महंगे रसोई गैस के चलते रिफिल नहीं करा रहे लाभार्थी
इसके बाद भी 2013 में जहां सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए जहां 434 रुपये चुकाने पड़ रहे थे. अब सब्सिडी के बावजूद 900 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. महंगे रसोई गैस ने लोगों के घर का बजट बिगड़ दिया है. सरकार के आंकड़ों के ही मुताबिक पीएम उज्जवला के लाभार्थी महंगे रसोई गैस के चलते सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे हैं.
5 वर्ष में 4.15 करोड़ लाभार्थियों ने नहीं कराया एक भी सिलेंडर रिफिल
2022 के मानसून सत्र में सरकार ने संसद को बताया कि बीते पांच सालों में 4.13 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक भी एलपीजी सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया है. पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में लिखित में ये जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि कुल 7.67 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने केवल एक एलपीजी सिलेंडर रिफिल करवाया है. उन्होंने बताया कि 2021-22 में कुल 30.53 करोड़ एक्टिव एलपीजी कस्टमर्स में से 2.11 घरेलू एलपीजी कस्टमर्स ने एक भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है. 2.91 करोड़ एलपीजी कस्टमर्स ने केवल एक सिलेंडर रिफिल कराया है.
PM Ujjwala Yojana News में हुई बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की वजह से LPG कनेक्शन में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2016 में सिर्फ 62 प्रतिशत एलपीजी कवरेज थी लेकिन साल 2022 में इसमें 104.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक टाइम था जब नए एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन के लिए 7 से 8 दिन लग जाते थे. लेकिन अब सिर्फ 24 घंटे में ही ग्राहक रिफिल डिलवरी एलपीजी सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं.
एलपीजी सिलेंडर को लेकर क्या कहता है आंकड़ा
साल 2014 से लेकर अब तक जिस तरह एलपीजी कनेक्शन ( LPG Gas Connection ) के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वह चौंकाने वाला है. 30 जनवरी 2023 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के तहत 9.58 करोड़ ग्राहकों को नया कनेक्शन मिला है. मालूम हो कि पिछले महीने यानी 24 मार्च 2023 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम उज्ज्वला योजना ( PM Ujjwala Yojana ) के लाभार्थियों के लिए प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 200 रुपये प्रति 14.2 किलो सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी है.
यहाँ भी जानें : Ayushman Card List 2023 : इन लोगों को मिलेगा 5 लाख रुपए का फ्री इलाज, यहाँ देखें नई लिस्ट