Post Office की धमाकेदार स्कीम में मिलेगा ज्यादा ब्याज, 10 हजार जमा करने पर मिलेगा लाखों का फायदा

Post Office Recurring Deposit Scheme : मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है. पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इस बदलाव के तहत 5 सालों के रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) को और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है.

Post Office Recurring Deposit Scheme

Post Office Recurring Deposit Scheme
New Post Office Recurring Deposit Scheme

सरकार ने इसकी Recurring Deposit ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स की शानदार बढ़ोतरी की ही. अब पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.2 फीसदी की जगह 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1 साल, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट रेट में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

1 जुलाई 2023 से नई ब्याज दर प्रभावी

Post Office Recurring Deposit पर नई ब्याज दर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है जो 30 सितंबर 2023 तक के लिए रहेगा. यह एक ऐसी स्कीम है जो मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए है.6.5 फीसदी का ब्याज सालाना मिलता है, लेकिन कैलकुलेशन तिमाही कम्पाउंड के आधार पर होता है. कम से कम 100 रुपए और उसके बाद 100 रुपए के मल्टीपल में कोई भी राशि जमा की जा सकती है. बता दें कि बैंक से इतर पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट केवल 5 सालों के लिए होता है. बाद में इसे फिर से 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है. एक्सटेंशन के दौरान पुरानी ब्याज दरों का ही लाभ मिलेगा.

10 हजार जमा करने से मिलेंगे 7.10 लाख

Post Office RD Calculator के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपए जमा करता है तो पांच साल बाद उसे 7 लाख 10 हजार रुपए मिलेंगे. उसकी कुल जमा पूंजी 6 लाख रुपए होगी और ब्याज का हिस्सा 1 लाख 10 हजार रुपए के करीब होगा.

किस तारीख तक इंस्टॉलमेंट जमा करना जरूरी

अगर आफ भी पोस्ट ऑफिस में Recurring Deposit अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बता दें कि अगर 1-15 तारीख के बीच में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने 15 तारीख तक जमा करना होगा. अगर 15 तारीख के बाद किसी महीने में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने की आखिरी तक इंस्टॉलमेंट जमा करना होगा.

Post Office Recurring Deposit Scheme : 1 दिन की जल्दबाजी से होगा बड़ा नुकसान

12 इंस्टॉलमेंट जमा करने के बाद लोन की भी सुविधा मिलती है. ब्याज की दर RD अकाउंट इंटरेस्ट रेट से 2 फीसदी ज्यादा होगी. अगर 5 साल से 1 दिन पहले भी अकाउंट बंद किया जाता है तो केवल सेविंग Recurring Deposit अकाउंट इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा. अभी सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी है.

LIC Jeevan Labh Scheme : एलआईसी में सिर्फ 253 रुपये जमा करने पर मिलेगा 54 लाख का फंड, जानें डिटेल