SBI Special FD Scheme : 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा 10 लाख रुपये का फंड, फटाफट पढ़ें डिटेल्स

अगर आप निवेश करने की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको रिटर्न भी काफी अधिक मिले ! देश में काफी बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) करा रहे हैं जिसमें अभी रिटर्न काफी अधिक मिल रहा है ! अगर आप FD के द्वारा अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं तो एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम ( SBI WeCare FD scheme ) में इनवेस्ट कर सकते हैं ! देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ग्राहकों को अपनी वीकेयर FD पर बेस्ट ब्याज ऑफर कर रहे हैं ! चलिए SBI की एफडी स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं !

SBI Special FD Scheme

SBI Special FD Scheme
SBI Special FD Scheme

आपको बता दें बैंक सीनियर सिटीजन को किसी भी फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर साधारण ग्राहकों की तुलना में 0.50 ज्यादा ब्याज देता है ! SBI WeCare 7.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है ! स्कीम के तहत कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जाता है ! ये दरें नई और रिन्यू होने वाली FD मिलेगी ! इस एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम ( SBI WeCare FD scheme ) में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है ! इसके अलावा SBI की अमृत कलश स्कीम है, जो कि सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है !

एसबीआई की WeCare FD Scheme

अगर आप एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम ( SBI WeCare FD scheme ) में निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है ! SBI की इस स्कीम में ग्राहकों को रेगुलर फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) स्कीम की तुलना में 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है ! यदि आप इस स्कीम से जुड़ते हैं तो आपको लोन की सहुलियत भी मिल सकती है !

SBI Special FD Scheme इतने सालों में दोगुना होगा पैसा

SBI बैंक ग्राहकों को एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम ( SBI WeCare FD scheme )पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है ! अगर देखा जाए तो इसमें पैसा इस ब्याज दर पर 10 साल में दोगुना हो जाएगा ! यानि कि यदि आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मौच्योरिटी के समय आपको 10 लाख रुपये से अधिक मिल सकता है ! 5 लाख रुपये के लिए ब्याज के तौर 10 सालों में 5.5 लाख रुपये मिल जाएंगे ! बैंक रेगुलर FD पर 10 साल की फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit )  पर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है ! SBI अपनी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज देता है !

EPFO ख़त्म हुई पीएफ कर्मचारियों की सारी टेंशन, अब इन तीन तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा DA एरियर का तोहफ़ा, इन लोगों को होगी टैक्स से राहत

Kisan Credit Card New Form : किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपए तक का लोन पाएं , जाने पूरी डिटेल