SSY New Update : सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में यदि आप निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर रकम तीन गुना हो जाएगी। वहीं, इसमें मिलने वाला ब्याज कुल निवेश का डबल होगा। डाकघर ( Post Office ) की इस स्कीम में 1 अप्रैल से ब्याज दर सालाना 8 फीसदी कर दी गई है। यानी अब सरकारी सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। खास बात यह है कि योजना की मैच्योरिटी 21 साल है, लेकिन इसमें निवेश 15 साल तक ही करना होता है।
SSY New Update
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) बेटियों के लिए किसी वरदान की तरह काम कर रही है। इससे बेटी को जोड़ने में देरी ना करें, क्योंकि फिर आपको सालाना के हिसाब से निवेश भी करना होगा। आप अपनी लाडो को सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) से जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आयु 10 साल से कम होना जरूरी है।
आपकी बेटी की उम्र अगर 10 साल से ज्यादा है तो फिर योजना में नाम लिस्ट नहीं करवा सकेंगे। आप बेटी के नाम मिनिमम 250 रुपये से मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करवा सकते हैं। निवेश की प्रकिया 15 साल की उम्र तक जारी रेहगी, जिसकी मैच्योरिटी पर एक मुश्त छप्परफाड़ रकम मिल जाएगी। आपने तनिक भी मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
मैच्योरिटी पर मिलेगी इतनी रकम
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 15 साल की आयु तक निवेश करने की जरूरत होगी। आपकी बेटी की उम्र जब 21 साल हो जाएगी तो आप स्कीम को तोड़ सकते हैं। बेटी को इस आयु में एक मुश्त 15 लाख रुपये की रकम मिल जाएगी, जिससे आप शादी और आगे की पढ़ाई का काम करवा सकते हैं, जो किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।
टैक्स फ्री स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री है। इस पर 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट, रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री है।
मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसा
बेटी की उम्र 18 साल होने पर मैच्योरिटी से पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा खाता शुरू होने के पांच साल बाद इमरजेंसी में पैसा निकाला जा सकता है।
Sukanya Samriddhi Yojanaकैलकुलेटर
हमने यहां एक लाख रुपये निवेश पर कैलकुलेशन किया है।
- ब्याज- 8 फीसदी
- वार्षिक निवेश- एक लाख रुपये
- 15 साल में निवेश- 15,00,000 रुपये
- 21 की मैच्योरिटी पर जमा राशि- 44,89,690 रुपये
- कितना मिलगा ब्याज का पैसा- 29,89,690 रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना की सीमाएं
इस योजना के खाते पर कुछ बैन लगाए गए हैं। ये प्रतिबंध निवेशक के अनुकूल नहीं होते हैं। खाते में जमा रकम का इस्तेमाल शिक्षा और शादी के खर्च के लिए किया जा सकता है।
लंबे समय तक ब्लॉक रहता है पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर पैसा लंबे समय तक ब्लॉक रहता है। जब बेटी 21 साल की हो जाती है। तब अकाउंट मैच्योर होता है। बेटी के 18 साल के होने पर 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है।
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत कितना मिल रहा ब्याज
सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) के तहत हर तीन महीने पर ब्याज संशोधित किए जाते हैं. अप्रैल जून तिमाही के लिए सरकार ने ब्याज दर में इजाफा किया है. अब यह सालाना ब्याज 8 फीसदी है. इससे पहले केंद्र सरकार इस योजना के तहत सालाना 7.60 फीसदी ब्याज देती थी. यानी कि वित्त वर्ष 2024 के पहले तिमाही के लिए ब्याज में 40 बीपीएस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा चुकी है. इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में तहत डाकघर में अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
यहाँ भी जानें : Free Silai Machine Yojana 2023 : महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन बांट रही मोदी सरकार, ऐसे करें आवेदन