Sukanya Samriddhi Account Yojana : भारत सरकार ( Central Government ) द्वारा देश की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई सारी योजनाओं की शुरूआत की गई है ! ऐसी ही एक योजना सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) है ! इस सुकन्या समृद्धि योजना को 22 जनवरी 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है !
Sukanya Samriddhi Account Yojana
इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के माता-पिता द्वारा बेटी के लिए बचत खाता ( Saving Account ) किसी भी राष्ट्रीय बैंक ( National Bank ) में या फिर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में खोला जाएगा ! वह सभी माता-पिता जो अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं ! वह इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खोल सकते हैं ! इस खाते को खोलने के लिए न्यूनत म राशि 250 है और ज्यादातर राशि 1.5 लाख रुपए है !
250 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 64 लाख रुपये वापस
पहले योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के तहत 9.1 प्रतिशत की ब्याज दर थी जो कि अब 8.6 प्रतिशत की कर दी गई है ! इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) का लाभ एक परिवार की ज्यादा से ज्यादा दो बेटियां उठा सकती हैं ! इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जब बच्ची 21 साल की उम्र का हो जाता है तो वह परीपक्ता राशि पा सकता है !
अगर यह माना जाए कि इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भविष्य में भी 7.6 प्रतिशत ब्याज दर रहेगी तो इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा किए हुए पैसों को दोगुना होने में 9.4 साल लगेंगे ! अगर इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा निवेश किया जाए तो मैच्योरिटी करीब 64 लाख रुपए तक मिल सकती है ! साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की योजना है, जिसके तहत आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा !
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत होने वाले कुछ नियम : योजना में निवेश करने वाले दें ध्यान
1 ) . इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए महज 250 रुपये की जरूरत होती है ! खाते को एक्टिव रखने के लिए हर साल कम से कम 250 रुपये जमा कराने होते हैं ! अगर न्यूनतम राशि भी खाते में जमा नहीं हो सकी तो ऐसे खाते को डिफॉल्ट अकाउंट ( default account ) माना जाता है !
वहीं अगर नए नियमों की तरफ नजर डाले तो अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्योर होने तक डिफॉल्ट अकाउंट ( default account ) पर स्कीम के लिए लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा, जबकि पहले डिफॉल्ट खातों पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट ( Post Office Saving Account ) के लिए लागू दर से ब्याज मिलता था !
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
2 ) . इसके अलावा नए नियमों के मुताबिक बेटी की मौत की स्थिति में या अनुकंपा के आधार पर सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya samriddhi account ) को समय से पहले बंद करने की इजाजत दी गई है ! अनुकंपा में खाताधारक ( Account Holder ) की जानलेवा बीमारी का इलाज या अभिभावक की मौत जैसी स्थितियां शामिल हैं ! साथ ही इससे पहले खाता केवल दो ही परिस्थितियों में बंद किया जा सकता था ! पहला- बेटी की मौत होने पर और दूसरा- उसके रहने का पता बदलने की स्थिति में !
3 ) . वहीं पुराने नियमों के मुताबिक बेटी को 10 साल की उम्र से खाते को ऑपरेट करने की इजाजत थी, लेकिन नए नियमों की माने तो बेटी 18 साल के होने पर ही अब खाता ऑपरेट ( Account Operate ) कर सकेगी, तब तक अभिभावक खाते को ऑपरेट कर सकते हैं ! साथ ही बेटी के 18 साल का होने पर उस बैंक/पोस्ट ऑफिस ( Bank / post office ) में जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे जहां खाता खुला है !
Sukanya Samriddhi Account
4 ) . स्कीम ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के तहत दो बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है ! हालांकि, एक बेटी के जन्म के बाद दो जुड़वा बेटी हो जाती हैं तो उन सभी के लिए खाता खुल सकता है ! वहीं नए नियमों के मुताबिक अगर दो से ज्यादा बेटियों का खाता खुलना है तो जन्म प्रमाणपत्र ( Birth certificate ) के साथ एफिडेविट ( Affidavit ) भी जमा करना पड़ेगा, जबकि पहले अभिभावक को केवल मेडिकल सर्टिफिकेट ( Medical certificate ) जमा करने की जरूरत पड़ती थी !
PM Kisan Yojana Date : इस तारीख को मिलेगी 13 वीं क़िस्त , किसान ऐसे चेक करें स्टेटस