Sukanya Samriddhi Yojana 2023 New Update : क्या आपने सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के विषय में सुना है, जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है की ये योजना कन्याओं के लिए है, तो आईए जानते हैं क्या है सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) और कितना पैसा आप इसमें जमा कर 64 लाख रुपए तक की धनराशि पा सकते हैं !
Sukanya Samriddhi Yojana 2023 New Update
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) ये सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है, जिसमें आप बेटी के पैदा होने से 10 वर्ष के होने की अवधि तक कभी भी सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवा सकते हैं और ये इस खाते में हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं, जैसे इस बार जुलाई से सितंबर माह की तिमाही में 8 प्रतिशत ब्याज रखा गया है ! इसमें जमा की गई राशि पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है और इस पर मिलने वाला ब्याज भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है !
कितनी राशि जमा की जा सकती है और कब निकाली जाए?
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में आप महीने में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ (1.5) लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) लड़की के 18 वर्ष के होने पर आधी राशि और जन लड़की 21 वर्ष की हो जाती है तब पूरी राशि इससे निकाली जा सकती है !
Sukanya Samriddhi Yojana 2023 New Update कब मिल सकते हैं 64 लाख रुपए
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में अगर हर महीने 12,500 रुपये जमा कराए जाएं तो एक साल में यह अमाउन्ट 1.5 लाख रुपये हो जाएगा और इस रकम पर टैक्स भी नहीं लगेगा और अगर हम मैच्योरिटी पर ब्याज दर 7.6 फीसदी मानकर भी चलें, तो मैच्योरिटी तक आपकी बेटी के लिए इस सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) के तहत अच्छी खासा फंड तैयार होगा और यदि आप अपनी बेटी के 21 साल की होने पर सारी राशि को निकालें,
तो मैच्योरिटी की रकम 63 लाख 79 हजार 634 रुपये होगी ! इसमें निवेश की गई राशि 22,50,000 रुपये होगी ! वहीं, ब्याज 41,29,634 रुपये होगा ! इस तरह अगर आप सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) में हर महीने 12,500 रुपये जमा करके 64 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं !
इस योजना से क्या है लाभ
जैसा की आज के समय में शिक्षा बहुत मंहगी हो गई है और भारत एक ऐसा देश है जहां विवाह को हर बात के ऊपर तरजीह दी जाती है, सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) तो वहाँ ये रकम आपकी बेटी को उच्च शिक्षा भी दिला पाएगी और वो अपने सुनहरे भविष्य के लिए आगे उन पैसों का उपयोग भी कर पाएगी !
LIC Aadhar Shila Plan Update : बेटी के लिए रोज जमा करें 50 रुपये- शादी के समय मिलेंगे 6.6 लाख! जानें
PM Kisan Big Update : 15वीं किस्त को लेकर मोदी सरकार ने किया यह फैसला
Senior Citizen : वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुनहरा मौका, इस योजना में बंपर ब्याज, देखें डिटेल्स