Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के लिए नई ब्याज दरों की घोषणा की है ! ये ब्याज दरें चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 के लिए हैं ! सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) पर ब्याज दर को 7.60 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है ! यह एक ऐसा रिटर्न है जिसकी उम्मीद डेट म्यूचुअल फंड के निवेशक लंबी अवधि में अपने निवेश से करते हैं !
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) पर ब्याज दर हर तीन महीने में तय होती है ! लेकिन आप इस स्कीम में 7.60 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं ! यह सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) बेटियों के लिए है ! पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक इस योजना में उसका खाता खुलवा सकते हैं !
बेटी की उम्र 18 साल होने पर निकाल सकते हैं आधी रकम
अगर कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि खाता (SSY Account) खुलवाता है, तो वह 15 साल तक इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में अपना योगदान जमा करा सकता है ! लड़की के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी राशि का 50 फीसदी निकाला जा सकता है ! बची हुई रकम, तब निकाली जा सकती है, जब बेटी की उम्र 21 साल हो जाए !
शादी की उम्र तक मिलेंगे 64 लाख रुपये
अगर कोई व्यक्ति सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) में हर महीने 12,500 रुपये जमा कराता है, तो एक साल में यह रकम 1.5 लाख रुपये होगी ! इस रकम टैक्स फ्री होगी ! अगर हम मैच्योरिटी पर ब्याज दर 7.6 फीसदी लेकर चलें, तो वह निवेशक मैच्योरिटी तक अपनी बेटी के लिए एक भारी-भरकम फंड तैयार कर पाएगा ! अगर निवेशक बेटी के 21 साल की होने पर सारी रकम की निकासी करे, सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) तो मैच्योरिटी अमाउंट 63 लाख 79 हजार 634 रुपये बनेगा ! इसमें आपके द्वारा निवेश की गई रकम 22,50,000 रुपये होगी ! वहीं, ब्याज आय 41,29,634 रुपये होगी ! इस तरह अगर कोई निवेशक सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा कराए, तो बेटी 21 साल की होने पर करीब 64 लाख रुपये की मालकिन होगी !
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator मिलती है तीन जगह टैक्स छूट
कोई निवेशक सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Account ) में एक साल में किये 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स छूट का फायदा उठा सकता है ! इस योजना में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करा सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि योजना EEE स्टेटस के साथ आती है ! इसका मतलब है कि इसमें तीन जगह टैक्स छूट मिलती है ! सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की गई रकम पर टैक्स छूट मिलती है ! इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) से कमाया ब्याज भी टैक्स फ्री है !
Employees DA Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर DA-वेतन में बढ़ोतरी खाते में आएंगे इतने पैसे
Old Pension latest News : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लेकर एक जरूरी अपडेट सरकार ने किया बड़ा ऐलान
EPS Pension Increase : EPS पेंशन एक ही झटके में बढ़ गई 333 प्रतिशत, देखें EPFO नें क्या दिया आदेश