UP Khet Suraksha Yojana : आवारा-छुट्टा जानवरों से परेशान उत्तर प्रदेश के किसानों ( Farmer ) के लिए प्रदेश सरकार अब ‘खेत सुरक्षा योजना’ ला रही है! इस योजना के तहत खेतों की मेड़ पर सोलर फेंसिंग ( Solar Fencing ) लगाई जाएगी! राज्य सरकार इस यूपी खेत सुरक्षा योजना’ ( UP Khet Suraksha Yojana ) को पायलट या प्रायोगिक आधार पर इस साल रबी की फसल के समय लागू करने की तैयारी कर रही है! उत्तर प्रदेश में किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से होने वाला नुकसान 2022 के विधानसभा चुनाव के समय एक बड़ा चुनावी मुद्दा था!
UP Khet Suraksha Yojana
इस योजना की खासियत यह है कि इसमें छुट्टा पशु और किसानों ( Farmer ) की फसलें दोनों ही सुरक्षित रहेंगे! ‘सोलर फेंसिंग ( Solar Fencing ) बिना नुकसान पहुंचाए जानवरों को खेतों से दूर रखती है ! 12 वोल्ट का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है! इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा! यूपी खेत सुरक्षा योजना’ ( UP Khet Suraksha Yojana ) इसके अलावा पशु द्वारा बाड़ को छूते ही सायरन बजेगा
यूपी के किसान नीलगाय से ज्यादा परेशान
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘आवारा पशुओं विशेषकर नीलगाय से प्रदेश के किसान बहुत परेशान हैं! यह किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं! आवारा पशुओं से किसानों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा’ योजना ला रही है!’’ नीलगाय एक बड़ा और शक्तिशाली जानवर है! कद में नर नीलगाय घोड़े जितना होता है! यह फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं!
Solar Fencing के फायदे
इस योजना की खासियत यह है कि इसमें छुट्टा पशु और किसानों की फसलें दोनों ही सुरक्षित रहेंगे! ‘सोलर फेंसिंग’ (Solar Fencing) बिना नुकसान पहुंचाए जानवरों को खेतों से दूर रखती है! 12 वोल्ट का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है! इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा! इसके अलावा पशु द्वारा बाड़ को छूते ही सायरन बजेगा!
रबी की फसल के दौरान लागू होगी स्कीम
चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश के किसान बड़े पैमाने पर इस तरह की योजना से लाभान्वित हो रहे हैं क्योंकि वहां यह योजना लागू है! इन राज्यों में चल रही इस योजना का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों का एक दल सितंबर माह के पहले सप्ताह इन राज्यों का दौरा करेगा! हमारा प्रयास है कि प्रायोगिक आधार पर इस परियोजना को उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में हम रबी की फसल के दौरान लागू कर दें!’’ रबी की फसलें अक्टूबर और दिसंबर के बीच बोई जाती हैं और अप्रैल और मई के महीने में काटी जाती हैं!
UP Khet Suraksha Yojana : खेतों में रात गुजारने को मजबूर किसान
बाराबंकी के जैदपुर के गोठिया गांव के किसान राम बिलास वर्मा बतातें है, ‘‘फसल बोने से लेकर कटने तक हमारे परिवार के एक सदस्य को पूरी रात खेत पर गुजारनी पड़ती है! इसके बावजूद अगर रात में जरा सी नींद आ जायें तो जानवर पूरी फसल तबाह कर देते हैं!’’ उन्हें जब खेत सुरक्षा योजना (सोलर फेंसिंग) के बारे में बताया गया तो वर्मा ने कहा, ‘‘अगर ऐसा कुछ हो जाए, तो हम किसान कम से कम आराम से घर पर सो सकेंगे!’’
Solar Fencing से जानवरों को नहीं होगा नुकसान
यूपी खेत सुरक्षा योजना’ ( UP Khet Suraksha Yojana ) बाराबंकी के जैदपुर के गोठिया गांव के किसान राम बिलास वर्मा बतातें है, फसल बोने से लेकर कटने तक हमारे परिवार के एक सदस्य को पूरी रात खेत पर गुजारनी पड़ती है! इसके बावजूद अगर रात में जरा सी नींद आ जायें तो जानवर पूरी फसल तबाह कर देते हैं! उन्हें जब खेत सोलर फेंसिंग ( Solar Fencing ) के बारे में बताया गया तो वर्मा ने कहा, अगर ऐसा कुछ हो जाए, तो हम किसान ( Farmer ) कम से कम आराम से घर पर सो सकेंगे!
यह 5 बैंक सेविंग खाते पर दे रहे तगड़ा ब्याज, अगर आपका भी है इनमें खाता तो उठाएं फायदा
एफडी निवेशकों के लिए तगड़ी खबर यह बैंक दे रहा सर्वाधिक ब्याज दर, और जबरजस्त रिटर्न का मौका